पूर्वांचल

गजब स्मार्ट मीटर हो रही बिजली चोरी, हैरान व‍िभाग की जांच टीम

07जून2022

गोरखपुर के बक्शीपुर खंड क्षेत्र के भरपुरवा में बिजली चोरी के लिए सगे भाइयोंं ने स्मार्ट मीटर के पीछे सुराख किया था। इसी सुराख के रास्ते उन्होंने रीडिंग दर्ज करने वाले सेंसर व चिप को खराब कर दिया था। इस कारण दिन-रात बिजली का उपभोग होने के बाद भी मीटर में रीडिंग नहीं दर्ज हो रही थी। लखनऊ से आयी बिजली निगम और मीटर एजेंसी की टीम की जांच में इसका पर्दाफाश हुआ।

पिछले दिनों बिजली निगम की टीम ने भरपुरवा में विशेष अभियान चलाया था। टीम सगे भाई इमरान खान और अहमद खान की आइसक्रीम फैक्ट्री पर पहुंची तो चार-चार किलोवाट क्षमता के कनेक्शन पर चार स्मार्ट मीटर लगे मिले। जांच में स्मार्ट मीटर तो चल रहे थे लेकिन रीडिंग नहीं दर्ज हो रही थी। इस पर टीम को चोरी का शक हुआ।

चूंकि मामला स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी का था इसलिए बक्शीपुर के क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता ने उच्चाधिकारियों से बात कर विशेषज्ञों की टीम से जांच कराने का अनुरोध किया। दो दिन बाद वाराणसी से टीम पहुंची तो बिजली चोरी की पुष्टि हुई। इसके बाद सगे भाइयों पर एफआइआर दर्ज कराई गई।

बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि मीटर के पिछले हिस्से में सुराख बनाकर सिस्टम खराब करना सामान्य व्यक्ति के वश की बात नहीं है। मीटर सील होने के पहले ही चोरी की व्यवस्था बना दी गई होगी। इसके बाद सुराख को बंद कर दिया गया। इसमें बिजली निगम और एलएंडटी से जुड़े कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।

वैसे बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता ने सगे भाइयों पर 38 लाख रुपये जुर्माना लगाया था। रुपये नहीं जमा होने पर अब दोनों भाइयों को नोटिस जारी किया गया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *