पूर्वांचल

टरान्सपोर्ट नगर मे किसानो पर हुये बर्बर लाठीचार्ज प्रकरण मे परिवाद (मुकदमा) दर्ज करने का न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी ने किया आदेश

वाराणसी 12 अक्टूबर :ट्रान्सपोर्ट नगर लाठीचार्ज प्रकरण मे संलिप्त अधिकारियो सहित पुलिस कर्मियो पर परिवाद (मुकदमा) दर्ज कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी ने बयान हेतु किसानो को 2 नवम्बर 2023 को तिथि मुकर्रर किया

ट्रान्सपोर्ट नगर किसानो पर हुये लाठीचार्ज मे परिवाद ( मुकदमा) दर्ज करने के न्यायालय के आदेश को किसानो ने न्याय की जीत बताया , खुशी मे निकाला जुलूस

रोहनिया।ट्रान्सपोर्ट नगर जमीन कब्जा प्रकरण मे हुये 16 मई 2023 को बर्बर लाठीचार्ज मे संलिप्त 11अधिकारियो सहित 550 पुलिस कर्मियो पर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के न्यायालय से परिवाद ( मुकदमा) दर्ज करने के आदेश के बाद ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानो ने किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व मे बैरवन – करनाडाड़ी मे जुलूस निकालकर खुशी मनाया , इस आदेश को विनय राय ने न्याय की जीत बताया।
लाठीचार्ज मे घायल मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद उर्फ छेदी पटेल ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के यहा 16 मई 2023 को किसानो पर हुये बर्बर लाठीचार्ज मे संलिप्त विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, सचिव सुनील वर्मा , तहसीलदार , जे ई , एडीसीपी वरूणा जोन, एसीपी रोहनिया सहित कुल 11नामजद अधिकारियो सहित 550 पुलिस कर्मियो के खिलाफ साक्ष्य सहित मुकदमा पंजीकृत करने हेतु याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल कृष्ण के माध्यम से दायर कराया, जिसमे दर्जनो घायल किसानो का मेडिकल रिपोर्ट, दमनात्मक कार्यवाई की फोटो विडियो सहित अनेको साक्ष्य और सबूत के साथ विस्तृत बहस अधिवक्ता गोपाल कृष्ण , पंकज राय, अजय कुमार एवं अरविंद यादव ने किया और मांग किये कि न्यायालय सीधे परिवाद दर्ज कर पीड़ित किसानो का साक्ष्य और सबूत और बयान लेकर सुनवाई करेगा तभी न्याय होगा अन्यथा पुलिस मुकदमा दर्ज करके विवेचना करेगी तो निष्पक्ष विवेचना नही करेगी क्योकि पुलिस स्वतः उत्पीड़न की है इसलिए लीपा पोती करेगी, जिससे निरीह किसानो के साथ न्याय नही हो पायेगा। किसानो के मजबूत आधार को देखते हुये न्यायालय ने परिवाद (मुकदमा) दर्ज कर बयान हेतु 02 नवम्बर 2023 को तिथि मुकर्रर की है। किसानो ने कहा कि बर्बर लाठीचार्ज मे संलिप्त अधिकारियो के कठोर सजा तक संघर्ष किया जायेगा। जुलूस एवं खुशी मनाने मे प्रमुख रूप से विजय वर्मा, उदय प्रताप पटेल, मेवा पटेल, छेदी पटेल, प्रेम शाह, दिनेश तिवारी, अमलेश पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, बच्चा गुरू, जगमनी देवी, राधा देव, सुनीता पटेल, उर्मिला पटेल, बिटना देवी, अवधेश प्रताप , राहुल पटेल, शीला देवी, लालमनी पटेल, कलावती देवी ,राजपति देवी , बबलू पटेल, राम नारायण पटेल, रमेश पटेल, नीरज पटेल, रोहित पटेल, अजय पटेल, आनंद पटेल, विजय पटेल, सुरेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, कल्लू पटेल, कमलेश पटेल, बहादुर पटेल एवं रामलाल पटेल सहित सैकड़ो किसान शामिल थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *