पूर्वांचल

डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

वाराणसी 14 जून :डाक सेवाओं में गत वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न मण्डलों के अधीक्षकों को क्षेत्रीय डाक कार्यालय, वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव को पार्सल एवं स्पीड पोस्ट वितरण, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, डाक जीवन बीमा एवं पार्सल राजस्व के लिए सम्मानित किया गया, वहीं वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक हेमंत कुमार को स्पीड पोस्ट एवं कॉमन सर्विस सेंटर के व्यवसाय में उत्कृष्टता हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जौनपुर मण्डल को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय हेतु और बलिया मण्डल को सर्वाधिक बचत खाते खोलने हेतु सम्मानित किया गया।

मंडलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक अधीक्षक जमानिया परमानन्द कुमार को आईपीपीबी आधार इनेबल्ड पेमेंट भुगतान, सहायक अधीक्षक, जौनपुर विपिन यादव को डाक जीवन बीमा, डाक निरीक्षक सैदपुर शशिभूषण यादव को आईपीपीबी खाता, डाक निरीक्षक मछलीशहर नित्यानन्द तिवारी को ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक निरीक्षक केंद्रीय बलिया रविन्द्र कुमार साह को डाकघर बचत खाता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। डेवलेपमेंट ऑफिसर (डाक जीवन बीमा) सर्वेश पाण्डेय एवं डायरेक्ट एजेंट निशान्त पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सल, धन अंतरण, बचत, बीमा, डिजिटल बैंकिंग, आधार, सीएससी जैसी तमाम सेवाएँ उपलब्ध हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5.18 लाख नए बचत खाते, 1.20 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 50 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रीमियम खाते, 45 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। 8.45 लाख लोगों ने डाकघरों तथा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार सेवाओं का लाभ उठाया। वाराणसी परिक्षेत्र में बचत बैंक सेवाओं से 61.55 करोड़, आईपीपीबी से 7.58 करोड़, स्पीड पोस्ट से 6.32 करोड़, पार्सल से 2.23 करोड़ रुपये और व्यवसाय विकास सेवाओं से 2.34 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 34.04 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 13.82 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 835 गांंवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ और 379 गांंवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ बनाया गया। पोस्टमास्टर जनरल द्वारा इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस समारोह में सहायक निदेशक राम मिलन, बृजेश शर्मा, अधीक्षक डाकघर विनय यादव, कृष्ण चंद्र, लेखाधिकारी प्लाबन नस्कर, संतोषी राय, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, डाक निरीक्षक श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, डाक सहायक श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *