एक झलक

नवरात्रि : इन पांच में से किसी एक मंत्र का केवल 11 बार जाप करने से मां भगवती होगी प्रसन्न, जानिए वो मंत्र …

14 अक्टूबर 2023
मां दुर्गा के 9 स्वरूपोंं के त्योहार नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस वर्ष नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि के मौके पर कुछ मंत्रों के जाप की विशेषता बताई गई है. कहा जाता है कि इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है.

मान्यता है कि सिर्फ नवरात्रि ही नहीं, बल्कि इन मंत्र का जाप नियमित रूप से भी किया जा सकता है. इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में आने वाले सभी दोष और बाधाएं दूर हो जाती है,

इन मंत्रों का जाप

1- ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

2- या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

3- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

4- नवार्ण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप अधिक से अधिक अवश्‍य करें.

5- पिण्डज प्रवरा चण्डकोपास्त्रुता।प्रसीदम तनुते महिं चंद्रघण्टातिरुता।। पिंडज प्रवररुधा चन्दकपास्कर्युत। प्रसिदं तनुते महयम चंद्रघंतेति विश्रुत।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *