एक झलक

पुलिस भर्ती परीक्षा:राजातालाब में छह व मिर्जामुराद के आठ विद्यालयो सहित वाराणसी के एक सौ इकतीस केंद्रों पर होगा आरक्षी की परीक्षा

वाराणसी 16 फरवरी :उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 17-18 फरवरी यानी शनिवार-रविवार को जिले के 131 केंद्रों पर आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा होगी।दो पाली में होने वाली परीक्षा में 73552 अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।वाराणसी के बाहर से आने वाले जिलों के अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था भी पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के विद्यालयों में कराई गई है।पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस के आला अधिकारी पिछले कई दिनों से केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।विशेष रूप से बाहर के जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है ताकि उनके आवागमन और रहने आदि में कोई असुविधा न हो।एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने बताया कि पहले पाली की परीक्षा सुबह दस से दोपहर बारह बजे और दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।वही सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजातालाब के छह विद्यालयो क्रमशः श्रद्धा इण्टरमीडिएट कालेज कचनार राजातालाब,श्री प्रकाश इण्टरमीडिएट कालेज ब्लाक ए पयागपुर मातलदेई,श्री प्रकाश इण्टरमीडिएट कालेज ब्लाक बी पयागपुर मातलदेई,श्री कृष्ण इंटर कालेज बहोरनपुर बभनीयाव,पायनियर कॉनवेन्ट स्कूल काशीपुर जगरदेवपुर रोड वाराणसी,सरदार इंटर कालेज बढईनी बभनियाँव वाराणसी पर कुल 3960 व मिर्जामुराद के आठ विधालयो पर क्रमशः काशी दर्शन डीयू महिला महाविद्यालय मेंहदीगंज मडई राजातालाब,आरएस वर्ल्ड स्कूल खजुरी राजातालाब,शिवचरन स्मार्क इंटर कालेज मेंहदीगंज राजातालाब,स्वर्गीय वंश नारायण सिंह महिला महाविद्यालय गौर मिर्जामुराद,किसान इण्टर कॉलेज मिर्जामुराद,अमरावती देवी इण्टर कालेज चित्रसेनपुर कछवा रोड,श्री भवानी प्रसाद सिंह इण्टर कालेज डंगहरिया,अर्जुन प्रसाद इंटर कालेज खजुरी मिर्जामुराद वाराणसी में कुल 4488 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *