पूर्वांचल

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में मीटर का टोटा,उपभोक्ता ने जमा कर दिये पैसे नहीं लगे 20269 बिजली मीटर

वाराणसी 7 फ़रवरी :पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के पास मीटर समाप्त हो गए हैं। इसके चलते लगभग 20269 उभोक्ताओं के घर बिजली मीटर नहीं लगे। जबकि, टेक्निकल फिजिबिलिटी रिपोर्ट लगने के बाद उक्त उपभोक्ताओं ने पैसे जमा कर दिये हैं। यही नहीं 6049 उपभोक्ताओं को समय बीतने के बाद भी नया कनेक्शन जारी नहीं किया गया। वहीं, नए कनेक्शन के लिए 35475 आवेदन पूर्वांचल के विभिन्न वितरण खंडों में अटक गए। डिस्कॉम की ओर से तीन फरवरी को जारी झटपट रिपोर्ट से यह मामला सामने आया है।

उधर, उपभोक्ता तार और मीटर लगवाने के लिए उपकेंद्र से लेकर डिवीजन तक का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन मीटर नहीं होने का रोना रोकर उपभोक्ताओं को टरका दिया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, दूसरी ओर मीटर सामाप्त होने से खराब मीटर भी नहीं बदले जा रहे हैं। मीटर रीडर मनमर्जी रीडिंग भर दे रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल गलत मिल रहे हैं। कई उपभोक्ताओं को लाखों रुपये का बिल मिल गया। जबकि, उनका हर महीने एक हजार से दो हजार रुपये का बिल आता था। उपकेंद्रों पर बिल सही भी नहीं किये जा रहे हैं। उन्हें यह कह कर लौटा दिया जा रहा है कि पहले मीटर बदलवाने के बाद रीडिंग का वीडियो बनाकर लाने पर बिल सही किया जाएगा। ऐसे में कई उपभोक्ताओं को मजबूर गलत बिजली बिल का पैसा जमा करना पड़ता है, जो उपभोक्ता भुगतान नहीं कर हरे हैं, उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। स्टोर में मीटर की कमी पिछले दो महीने से बनी है। जिम्मेदारा अफसर हर बार यही कहते हैं कि कमी होने पर समय समय पर मीटर का ऑर्डर दिया जाता है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *