पूर्वांचल

मंत्री में बाढ़ पीड़ितों को भरोसा देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है

वाराणसी29उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को बाढ़ राहत शिविर प्राथमिक पाठशाला ढेलवरिया पर रह रहे बाढ़ प्रभावितों को राहत एवं खाद्यान्न सामग्री वितरित किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा कि यह राहत सामग्री भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके लिये भिजवाया है। आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मौके पर कई लोगों द्वारा सूची में नाम न होने की जानकारी दिए जाने पर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के घर बाढ़ में डूबे हुए हैं और परिवार प्रभावित है, ऐसे सभी लोगों की सूची तैयार किया जाए और उन्हें प्रत्येक दशा में राहत एवं खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाए। कोई भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति अथवा परिवार सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से वंचित न रहने पाए। बाढ़ पीड़ितों को राहत एवं खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराए जाने के दौरान पैकेट भारी होने के कारण पीड़ितो आसानी से उसे उठा न पाने पर भी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि सरकार उन्हें इतनी अधिक राहत एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है कि उसे वे आसानी से उठा भी नहीं पा रहे हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि यदि उनके आसपास, पास पड़ोस में रहने वाले ऐसे बाढ़ प्रभावित जिन्हें अब तक सुविधाएं नहीं मिल पाई है उनका भी नाम सूची में दर्ज करवाएं और उन्हें भी राहत एवं खाद्यान्न सामग्री मिलने में सहयोग करें। अपने साथ-साथ पास पड़ोस में रहने वालों का भी ख्याल रखा जाए। इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल ने राहत शिविर में रह रहे लोगों से भी उनका कुशलक्षेम पूछा और हर संभव मदद का भरोसा दिया। सभी बाढ़ पीड़ितों को दो कार्टून में खाद्यान्न सामग्री एवं झोले में 10 किलो आलू उपलब्ध कराया गया। एक कार्टून में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, 50 ग्राम धनिया पाउडर, 250 ग्राम दूध पाउडर एवं 2 लीटर रिफाइंड तेल तथा दूसरे कार्टून में 5 किलो लाई, 2 किलो भुना चना, 1 किलो गुड़, एक पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट तथा 02 अदद साबुन रहा।

वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा उप जिलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *