पूर्वांचल

पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न,संविदाकर्मियों का वेतन मनमाना रवैया पर दी आंदोलन की चेतावनी

वाराणसीअगस्त04अगस्त : पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ वाराणसी जिला कार्यालय पिचास मोचन पर विद्युत संविदा कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई, संघ के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी 2022 से विधुत संविदाकर्मियों का वेतन मनमाना तरीके विलंब से दिया जा रहा है। वहीं एक तरफ जहां आज पूरे प्रदेश की विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था इन्हीं संविदा कर्मचारियों के भरोसे चल रहा जो पूरे ईमानदारी और निष्ठा के साथ उद्योग को प्रगतिशील राह पर कदम से कदम बढ़ाते जा रे एक तरफ जहां पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिस्कॉम के नियमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान निमित प्रतिमाह 1 तारीख से 7 तारीख के बीच में कर दिया जा रहा है वही विद्युत संविदा कर्मचारियों के साथ हो रहा हो रहे सौतेला व्यवहार अपनाते हुए उनको 15 से 25 तारीख के बीच में वेतन दिया जा रहा है पावर कारपोरेशन उत्तर प्रदेश के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बाहृय एजेंसी एवं प्रबंधन के अधिकारियों की मिलीभगत से आए दिन विद्युत संविदा कर्मचारियों की दयनीय स्थिति है खराब होती जा रही है जिससे परिवारिक क्लेश बढ़ते जा रहे हैं एवं उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा, स्वास्थ्य जैसी प्रमुख चीजें प्रभावित हो रही हैं, संघ ने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल को दिनांक 22/7 /2022 पत्रांक संख्या 156-06 के माध्यम से अवगत कराया है कि विद्युत संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के भाती प्रत्येक माह की 1:00 से 7:00 के बीच में वेतन भुगतान नहीं किया गया तो दिनांक 8 /8/2022 डिस्कॉम मुख्यालय पर सभी विद्युत संविदा कर्मचारी एक होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत प्रबंधक की होगी। वही संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आए दिन विद्युत संविदा कर्मचारियों के साथ हो रहे विद्युत दुर्घटनाएं बढ़ोतरी हुई है आउट सोर्स एजेंसियों पर आरोप लगाया कि विद्युत संविदा कर्मचारियों सुरक्षा उपकरणों की ना दिए जाने से कर्मचारियों रोष व्याप्त है वही प्रशिक्षित कार्मिकों को ही रखा जाए और अनुभवी कर्मचारियों से ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील कार्य लिए जाए ,

बैठक की अध्यक्षता श्री राजेश कुमार सिंह ने की एवं संचालन संघ के महामंत्री श्री वीरेंद्र सिंह ने किया बैठक प्रमुख वक्ता के रूप श्री दिनेश कुमार, श्री कुंजबिहारी जी ,श्री मनोज कुमार गुप्ता, श्री मनोज यादव, श्री अजीत कुमार, श्री महेन्द्र पाल, श्री अलंकार मिश्रा, श्री राजेश यादव श्री हिरा लाल श्री विवेक यादव श्री अमित कुमार सिंह, श्री दीपक प्रजापति, श्री विकास कश्यप, श्री राकेश सिंह, श्री अशोक मिश्रा, अशोक यादव, आदि मौजूद रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *