पूर्वांचल

विद्युत विभाग :शीर्ष प्रबंधन के विरुद्ध संघर्ष समिति के आंदोलन पर प्रबंधन का रुख सख्त, चौथे दिन विद्युत कर्मचारियों ने प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर विरोध सभा कर किया प्रदर्शन

वाराणसी25नवम्बर: विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में 13सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में चल रहे आंदोलन में आज शीर्ष प्रबंधन के निर्देश पर आंदोलनकारी नेताओं और कर्मचारियों की फोटो एवं वीडियोग्राफ़ी करा कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है इस आदेश के बाद आज भिखारीपुर प्रबंध निदेशक कार्यालय के मुख्य द्वार बंद करा दिया गया था जिसे देख कर्मचारी नेताओं में आक्रोश देखने को मिला जिसे देखकर एक बात तो साफ है कि विद्युत कर्मचारियों एवं प्रबंधन के बिच टकराव की संभावना से इंकार नही किया जासकता यह हालत आज वाराणसी के आंदोलनकारियों में देखने को मिला बनारस के विभिन्न कार्यालयों में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को जनजागरण के माध्यम से वर्क टू रूल के बारे अवगत कराते हुए चौथे दिन भी आज ध्यानाकर्षण विरोध सभा भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि ऊर्जा प्रबन्धन के बिजलिकर्मियो और आमजनमानस के प्रति निरंकुशता के कारण आज पूरे प्रदेश में बिजलीकर्मी कार्यबहिष्कार करने को बाध्य हो रहे है क्योंकि यदि इस ऊर्जा प्रबंधन का मुखिया कोई अभियन्ता होता तो वो इस बिभाग के बेहतरी के लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर इस आंदोलन को समाप्त ही नही करता अपितु अपने सभी बिजलिकर्मियो को विश्वास में लेकर इस ऊर्जा विभाग को घाटे से उबारने का प्रयास करता किंतु ये वर्तमान प्रबन्धन अपने गलत निर्णयों के कारण इस विभाग को और घाटे में ले जा रहा है जिससे क्षुब्ध होकर ये बिजलीकर्मी उधोगहित एवं उपभोक्ता हित मे आंदोलन करने हेतु बार-बार बाध्य हो रहे है।

वक्ताओं ने जनजागरण के माध्यम से बिजलिकर्मियो से अपील किया कि अन्याय, उत्पीड़न, शोषण के विरुद्ध तथा न्याय प्राप्ति हेतु जारी इस धर्म युद्ध में निर्भय होकर पूरी शिद्दत और ताकत से संघर्ष समिति के सभी कार्यक्रमों में जुटे, सभी को जोड़े , जूझे और इस निर्णायक संघर्ष को सफल बनाए ।

सभा को संबोधित करते सर्वश्री ई0चंद्रशेखर चौरसिया,आर०के०वाही,ई0 संजय भारती , ए०के० श्रीवास्तव ,शशि किरण मौर्य,सुनीता मजूमदार ,जिउतलाल,अविनाश पटेल,आशीष कुमार,अनिल कुमार ,रमाशंकर पाल,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,राजेश कुमार, तपन चटर्जी,रमन श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *