राजनीति

बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्‍टेशन पर हरिहरनाथ एक्‍सप्रेस ट्रेन का होगा ठहराव, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी 27 नवम्बर :यात्रियों की सुविधा विस्तार के क्रम में सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर 11:00 बजे से आयोजित एक समारोह से सांसद(बलिया) वीरेन्द्र सिंह द्वारा गाड़ी सं.14523/14524 बरौनी-अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर एवं अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं फलक अनावरण कर शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर सम्मानित जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त(RPF) डॉ अभिषेक ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह ,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गति शक्ति) आई सी सुभाष एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे । अपने अध्यक्षीय संबोधन में सांसद, लोक सभा वीरेन्द्र सिंह मस्त ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं जनता का स्वागत करते हुए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास योजना में शामिल करने एवं गाड़ी सं- 14523/14524 बरौनी-अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री, रेलमंत्री एवं रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *