राजनीति

बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा का चुनाव,कांग्रेस की माया को नसीहत

लखनऊ 30 नवम्बर :बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले के बाद सियासत तेज हो गई है। राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता और कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मायावती के फैसले से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा। उनका कहना है कि बसपा कार्यकर्ताओं और जीवियों के मन में यह बात है कि मायावती के इस फैसले से यह संदेश जाएगा की बसपा भाजपा की मदद करना चाहती है। उन्होंने मायावती से यह भी अपील की है कि पार्टी के अंदर और बाहर के नेताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए वह अपने फैसले की समीक्षा करें और इंडिया गठबंधन के प्रति नरम अख्तियार तैयार करें। अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा है कि मायावती के इसी फैसले की वजह से मध्य प्रदेश ,राजस्थान छत्तीसगढ़ में जहां बसपा अपनी मौजूदगी दर्ज कराना शुरू की थी वहां अब वह समाप्ति की कगार पर पहुंच गई है। बसपा वोटर को अब भरोसा हो गया है कि उसके मतों का बंटवारा हो रहा है जिससे पार्टी का नुकसान होगा। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अनुसूचित जाति का मतदाता अब यह समझ गया कि बसपा अगर इंडिया गठबंधन में नहीं आती है तो उसके वोट का बंटवारा होगा और भाजपा को उसका फायदा होगा। प्रमोद तिवारी ने तमिलनाडु में अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की मूर्ति का उद्घाटन करने के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा यूपी में भी सामाजिक न्याय का संदेश देने के लिए जगह-जगह वीपी सिंह की मूर्ति लगवाने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा है कि मूर्ति लगवाने से अगर सरकार बनती तो मायावती इसमें बहुत आगे होती । राजस्थान में भाजपा द्वारा 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने के चुनावी वायदे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने सिलेंडर की कीमत को लेकर जो वादा किया है वह कर दिखाया है अब तो मोदी जी को चाहिए कि अगर सचमुच वह अपनी बात पर अडिग है तो पूरे देश में गैस सिलेंडर कीमत 450- 500 के बीच कर दें।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *