राजनीति

मुख्तार अंसारी के आवास पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, कहा- सुप्रीम कोर्ट के जज से हो घटना की जांच

गाजीपुर 8 अप्रैल :समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव रविवार को स्‍व. मुख्‍तार अंसारी के पैतृक आवास युसुफपुर मुहम्‍मदाबाद पहुंचे। वहां पर शोक संतप्‍त परिवार सांसद अफजाल अंसारी, विधायक मन्‍नू अंसारी और उमर अंसारी से मिलकर संवेदना व्‍यक्‍त किये। उन्‍होने कहा कि इस घड़ी में समाजवादी पार्टी आपके साथ है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि परिवार से बातचीत हुई उसे हम सार्वजनिक नही कर सकते हैं। उन्‍होने कहा कि जेल में मुख्‍तार अंसारी की मौत के सवाल का सरकार के पास कोई जवाब नही है। उन्‍होने कहा कि शुरु से लेकर आजतक तक मैं यही कर रहा हूं कि सबसे ज्‍यादा अन्‍याय और भेदभाव इस सरकार में लोगों पर हुआ है। न्‍यायिक हिरासत में मौत सबसे ज्‍यादा हुए हैं। उन्‍होने बलिया में बलिया में व्‍यापारी परिवार की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि सूदखोर के दबाव में व्‍यापारी ने लाइव अपनी जान दे दी थी इस सारी घटना की जानकारी पुलिस को थी। इसके बाद छात्र नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जेल और थाने में घटना होना और न्‍याय के लिए मुख्‍यमंत्री आवास के सामने आत्‍मदाह का प्रयास करना, यह सरकार की विफलता है। जहां तक इस घटना की बात है कि सजा पाये हुए व्‍यक्ति ने लगातार सरकार को अवगत करा रहा था कि मेरी जान को खतरा है लेकिन सरकार ने क्‍या किया। जो सरकार जनता को सुरक्षा नही दे सकती वह सरकार जनता की नहीं हो सकती। उन्‍होने कहा कि मीडिया को सच दिखाने की भी सजा मिलती है। सरकार संस्‍थाओं को समाप्‍त कर रही है हम किसपर भरोसा करें। उन्‍होने कहा सुप्रीम कोर्ट के‍ सीटिंग जज से इस घटना की जांच करायी जाए तो न्‍याय मिल सकता है। हमें सरकार पर भरोसा नही है वह सच्‍चाई सामने ला सकती है। उन्होने कहा कि हम किस प्रत्‍याशी को चुनाव लड़ाएंगे यह बीजेपी वाले बताएंगे क्‍या, बीजेपी के प्रत्‍याशियों का जनता भारी विरोध कर रही है। इस अवसर पर सपा जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक जै किशन साहू, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, अरुण श्रीवास्‍तव, अंबिका चौधरी, मुन्‍नन यादव, जयप्रकाश यादव आदि गणमान्‍य लोग मौजूद थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *