राजनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गुंडाराज ,भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है-राधामोहन सिंह

गाजीपुर21फरवरी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने आज भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर संगठनात्मक बैठक मे पदाधिकारियों से संवाद स्थापित करके आगामी चुनाव के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण संबोधन किया। बैठक में राधामोहन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले पाँच वर्ष के कार्यकाल में अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करके दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गुंडाराज ,भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया गया है। अपराधियों और माफियाओं पर करारा प्रहार किया गया है। महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान के साथ स्वावलंबी बनाया गया है। आशा बहुओं को, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को, शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में निवेशकों का आना जारी है, जिससे प्रदेश मे रोजगार के अवसर बढ़े उत्तर प्रदेश के 14 करोड़ 55 लाख लोगों को डबल राशन मिल रहा है। गन्ना किसानों को उनके आशा के अनुरूप भुगतान किया गया है तथा पूर्व की सरकारों का बकाया भुगतान भी गया है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत 2.54 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 1.58 लाख करोड़ की राशि दी जा चुकी है। शिक्षा का क्षेत्र हो या उद्योग धंधे या सड़क, बिजली, पानी हर घर जल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के मामले में प्रदेश पिछले 5 वर्षों में बहुत आगे जा चुका है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी सेवा में 500000 नौकरियाँ एवं कई लाख युवाओं को संविदा पर नौकरी दी गई है ।श्रमिकों के लिए विशेष कार्य किए गए। अयोध्या से लेकर काशी तक मथुरा से मिर्जापुर विंध्याचल तक सरकार के सांस्कृतिक कार्यों की झलक पूरी दुनिया देख रही है आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 300 के पार सीटें किसान, नौजवान और माताओं बहनों के दम पर भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा। क्योंकि आम समाज को अपने दलित या उच्च होने से ज्यादा उस बात से मतलब होता है कि किसकी सरकार में उनका विश्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य, बहनों की अस्मत, उनका मान, सम्मान सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक ऐसा मुद्दा है जो सीधे तौर पर हमारी माताओं बहनों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में अपराध और अपराधी दोनों फलते फूलते हैं। जिसका सीधा खामियाजा हमारी महिलाओं को भुगतना पड़ा है, और आगामी चुनाव में हर वर्ग हर जाति की महिलाएं भाजपा को मतदान करेंगी क्योंकि उनकी सुरक्षा की गारंटी एकमात्र भाजपा सरकार देती है। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का स्वागत जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह और जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया। बैठक का शुभारम्भ पार्टी महामनिषियों के चित्र पर धुपार्चन, वंदेमातरम गायन से हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह तथा आभार जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने प्रकट किया। बैठक मे क्षेत्रीय मंत्री सुदामा राम पटेल,पुर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र, जिला प्रवासी क्षितिज मोहन सिंह,मनोज पान्डेय, मनोज शर्मा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अच्छेलाल गुप्ता, संकठा प्रसाद मिश्रा,श्यामराज तिवारी,इन्द्रकुमार सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता सहित सभी विधानसभा प्रवासी,प्रभारी,विस्तारक एवं जिला संचालन समिति सदस्य उपस्थित थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *