ताज़ातरीन

यूपी में अगले साल 2024में रहेंगी 56 छुट्टियां, योगी सरकार ने जारी किया कैलेंडर

लखनऊ 5 दिसंबर :उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने साल 2024 के छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. अलग-अलग श्रेणियों में सरकार ने कुल 56 छुट्टियों का एलान किया है. सरकार द्वार जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई पर्व/त्योहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरूषों की जन्म तिथि एक साथ एक तिथि/दिवस कोहोते हैं, तो ऐसी दशा में अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जायेगा. वर्ष 2024 अर्थात शक संवत 1945-1946 एवं विक्रम संवत 2080-2081 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियां निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन हैं.

योगी सरकार ने मो. हजरत अली के जन्म दिवस, गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि,होलिका दहन, होली, गुड फ्राइ़डे, ईद-उल-फितर, डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस, राम नवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा/ महानवनमी/ विजयादशमी, दीपवली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज/चित्रगुप्त जयंती, गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा और क्रिसमस डे का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है

ये छुट्टियां हैं निर्बंधित अवकाश

निर्बंधित अवकाशों की सूची में सरकार ने नया साल, मकर संक्रांति, हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी, गरीब नवाज रह. का उर्स, जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, बसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, शबे बरात, होली, ईस्टर सैटरडे, ईस्टर मंडे, जमात-उल-विदा/रमजान का अंतिम शुक्रवार/ महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज गुह्य जयंती, चेटी चंद, ईद-उल-फितर, चंद्रशेखर जयंती, लोक नारायण महाराणा प्रताप जयंती, परशुराम जयंती, ईदुज्जहा, मोहर्रम, चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा/अनंत चतुर्दशी, महाराजा अग्रसेना जयंती, दशहरा, महर्षि वाल्मिकी जयंती, नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभ भाई एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती, छठ पूजा पर्व, वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस और क्रिसमस ईव की छु्ट्टियों का एलान किया है.
योगी सरकार ने बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल 2024 को छुट्टी का एलान किया है. इसके अलावा कार्यकारी आदेश के तहत अवकाशों में सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर छुट्टियों का एलान किया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *