पूर्वांचल

राज्यमंत्री ने गोबर और पराली से लकड़ी बनाने की मशीन का किया उद्घाटन

वाराणसी 22 दिसंबर :प्रदेश सरकार के आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर मिश्र दयालु ने कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड, टिकरी, वाराणसी के परिसर में भ्रमण किया।इस महत्वपूर्ण दौरे में संगठन द्वारा संचालित कृषि कार्यों का निरीक्षण किया, जिसमें गौपालन, किसानों का मिल्क कलेक्शन सेंटर, और परली एवं गोबर से संचालित कोल्ड रूम कम रिपेनिंग चैम्बर, गोबर एवं परली से बनाई जाने वाली लकड़ी की मशीन, और कोल्हू शामिल हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र चौधरी डीआईजी सीआरपीएफ मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया साथ ही सञ्चालन एवं संयोजन संगठन के अध्यक्ष ई .अमित सिंह द्वारा किया गया ।मिश्र ने संगठन के अध्यक्ष अमित सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी और उन्हें कृषि क्षेत्र में इनके योगदान की सराहना की।इसके अलावा मंत्री ने गोबर और पराली से लकड़ी बनाने की मशीन का उद्घाटन किया एवं संगठन के प्रसंस्कृत उत्पादों को देखते हुए कहा कि किसानों के उत्पाद को इसी प्रकार प्रसंस्करण करने से आय में वृद्धि होगी और किसान समृद्ध होगा साथ ही उन्होंने दुग्ध उत्पादक समिति के सचिव राकेश दुबे को बोनस चेक प्रदान किया। मंत्री ने संगठन के परिसर में पौध रोपण संरक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ मिल कर किया किया। कार्यक्रम के अंत में, आयुष मंत्री ने आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की क्षत्रों द्वारा निकाली जा रही स्वच्छता की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मदन राम चौरसिया (पूर्व रेंजर), ब्रजेश अस्थाना(अकाउंट ऑफिसर, संगठन),राकेश दुबे(अध्यक्ष, दुग्ध समिति),तुषार कान्त राइ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी,संगठन)विजय सिंह, संगीता ,ऋषि कुमार , पंकज ,रोहित,पिंकी ,सरिता, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *