पूर्वांचल

देश के उत्थान के लिए, मतदान अवश्य करें

वाराणसी, 23:फरवरी, उ०प्र० में हो रहे विधानसभा के चुनाव को देखते हुए 7 मार्च को अंतिम चरण के मतदान में वाराणसी में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तमाम संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब ने अपने मुहिम कीअगली कड़ी के तहत मंगलवार को मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल महासचिव राजन सोनी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ० प्रियंका तिवारी एवं उपाध्यक्ष अनिल केशरी के नेतृत्व में छात्राओं के बीच हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर एक जन जागरूकता अभियान चलाया। उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल महासचिव राजन सोनी कालेज की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी एवं उपाध्यक्ष अनिल केसरी ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व के समान है। आओ इस दिन को हम सब मिलकर मनाएं। और सब कुछ भूल कर मतदान के दिन अपने-अपने बूथों पर अनिवार्यता से वोट डालने की प्रतिज्ञा करें। अपने मतों का उपयोग कर हम 5 साल के लिए देश का भविष्य तय करते हैं। कभी-कभी एक वोट भी निर्णायक साबित हो जाता है लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर किसी को मतदान करना अति आवश्यक है। जो लोग भी मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम है उन सभी को उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लेना चाहिए। एक जागरूक मतदाता होने के नाते आप अपने मतों का इस्तेमाल करके ऐसे जनप्रतिनिधि को चुने जो ईमानदारी से आप के विश्वास पर खरा उतरते हुए आपके क्षेत्र का विकास करने में अपनी अहम भूमिका निभा सके। साथ ही साथ प्रदेश की तरक्की में भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से: मुकेश जायसवाल,राजन सोनी, डॉ० प्रियंका तिवारी, अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले, चंद्रशेखर चौधरी, प्रदीप गुप्त सहित, सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *