पूर्वांचल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर काशी में मना जश्न, गलियों व चौराहों पर गूंजे ‘जय श्री राम’ के गगनचुंबी नारे

वाराणसी22 जनवरी :अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर शिव की नगरी काशी में भी जश्न का माहौल रहा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सोमवार को काशी भी राममय हो गई। काशी की गलियों, चौराहों को भव्य तरीके से सजाया गया।

गोदौलिया चौराहे एवं दशाश्वमेध घाट पर लगे बड़े बड़े एलईडी पर जैसे ही अयोध्या का लाइव प्रसारण शुरू हुआ, क्या महिला, क्या पुरुष, सभी ने एक स्वर में जय श्री राम के नारे लगाए। भीड़ इतनी थी कि उसे संभालना मुश्किल हो गया था।
भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के साथ एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय, थाना प्रभारी दशाश्वमेध बैजनाथ सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मोर्चा संभाला। इस दौरान आए हुए श्रदालुओं ने भी अपने अपने खुशी का इजहार किया। नगर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नगर में जगह-जगह मंदिरों में दर्शन पूजन का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान अनेकों मंदिरों से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भक्त जयजय कार के उद्घोष के साथ चलते रहे। यात्रा में हाथी, घोड़ा, डमरू दल, भगवान राम की मूर्ति आकर्षण के केंद्र थे। यात्रा शहर के विभिन्न मुहल्लों व सड़कों पर घुमाया गया। जिसमें भक्तों समेत साधु सन्त उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *