पूर्वांचल

लाखो रुपए मूल्य के गांजा के साथ, दो तस्करों को मिर्जामुराद पुलिस ने धर दबोचा

वाराणसी30अक्टूबर :मिर्जामुराद पुलिस को सोमवार तड़के सुबह बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस ने दो तस्करों को तीस किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है जिसके बाबत डीसीपी कार्यालय बाबतपुर में पत्रकार वार्ता कर तस्करों को मीडिया के सामने पेश करते हुए डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने अहम जानकारी दी है। डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह व एडीसीपी गोमती जोन सर्वडन टी के पर्यवेक्षण में व एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व मे मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया ने सोमवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर साधु कुटिया रखौना की तरफ आ रहे व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग व दूसरे के कैरी बैग में छिपाकर रखे कुल तीस किलो गांजा बरामद किया है *पकड़े गये तस्करों से नाम पता पूछा गया तो एक नें अपना नाम साहेब अली उर्फ भोला मियां 38 वर्ष निवासी ग्राम बखरी टोला बलुआ पोस्ट मनीयारा कोठी थाना कुचाँय कोट जिला गोपालगंज बिहार व दूसरे नें अपना नाम अनूप गिरी 21 वर्ष निवासी सादीपुर मठिया पोस्ट गोरया कोठी थाना गोरया कोठी जिला सिवान बिहार बताया।मिर्जामुराद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया, जिसकी खुलासा डीसीपी गोमती जोन ने अपने बाबतपुर कार्यालय में मीडिया के समक्ष तस्करो को पेश किया।पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि हम लोग गैंग बनाकर बिहार से गांजा को लेकर बासनी जोधपुर राजस्थान में ले जाकर लाल बच्चन नाम के व्यक्ति को बेचते है।एक साथी वशीर मिया ग्राम चतुर बगहा पोस्ट बाबू विशुनपुर थाना यादवपुर जिला गोपालगंज बिहार का रहने वाला है, जो अभी पीछे है उसके आने पर वह लोग यही से बस पकड़कर राजस्थान जाने वाले थें कि पकड़ लिये गये।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्धो की सघन चेकिंग कर तीसरे तस्कर को पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया,परन्तु वह रोड के किनारे खेतों की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।मिर्जामुराद पुलिस ने तस्करों के पास से तीस किलो गांजा, दो मोबाईल फोन व बारह सौ साठ रुपया बरामद किया है।वही गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह द्वारा दस हजार रुपये का पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रुप से थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनन्द कुमार चौरसिया,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी करधना प्रमोद कुमार यादव,उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य,कांस्टेबल पवन यादव,हेड कांस्टेबल कमलेश यादव,कांस्टेबल कमलेश यादव,कांस्टेबल चालक हरिराम शुक्ला शामिल रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *