पूर्वांचल

वाह रे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम,लगातार होरी बर्खास्तगी के बावजूद चादी के जूते से मुंह सुजाने का कार्यक्रम निरंतर गतिमान

उपभोक्ता से रिश्वत लेते अवर अभियंता का वीडियो वायरल

वा

राणसी6दिसम्बर: कहावत है कि जो जो इलाज करते गये मर्ज बढता गया यह कहावत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मे एक दम सटीक बैठती है यहा पर कई ऐसे कर्मचारी है जिनके ऊपर एक राज्य मंत्री ने अपनी कृपा बरसा रखी है वो खुलेआम भ्रष्टाचार करते है लेकिन मजाल है कि कोई उनका बाल भी बाका कर सके कुछ दिन पूर्व देश के प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र मे तैनात एक रंगबाज अधिशाषी अभियन्ता ने निवेश मित्र पोर्टल पर उपभोक्ता द्वरा विधुत कनेक्शन के आवेदन पर मोटी रकम मांगने का आरोप खुद उपभोक्ता द्वरा लगाया गया जिस अपराध की सजा में उपभोक्ता का आवेदन निरस्त कर दिया गया परन्तु राज्य मंत्री जी का हाथ होने की वजह से अधिशासी अभियंता के विरुद्ध प्रबन्धन द्वरा कोई कार्यवाही नही की गयी इसी क्रम मे मिर्जापुर जनपद के थाना क्षेत्र लालगंज के अन्तर्गत दुबार बाजार से कुछ ही दूरी पर स्थित 33/11 उपकेंद्र पतार कला उपकेंद्र पर कनेक्शन के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है जिसमें अवर अभियंता अवधेश कुमार के द्वारा कनेक्शन के नाम पर दस हजार रूपये की मांग की गई थी उनका कहना था कि यह दो पावर हाउस के बीच का बॉर्डर का मामला है जो कोलकम और अमोई का बॉर्डर है बॉर्डर पर कनेक्शन कराने का चार्ज दोगुना लगता है जिस वीडियो में पैसे की मांग की गई है उसमें आप खुद वायरल विडियो मे देख सकते हैं कि बार बार कहने पर भी नहीं करने का सिर हिलाकर संकेत दिया जा रहा है आपको पुनः बताते चले की

यह पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के थाना क्षेत्र लालगंज के 33 /11 उपकेंद्र पतार कला दुबार कला का मामला है जो कोलकम में कनेक्शन के नाम पर वसूली की जा रही है पतार कला और दीप नगर पावर हाउस का बॉर्डर होने के कारण यहां पर जेई मनमानी ढंग से पैसा वसूली करते हुए नजर आ रहे हैं सूत्र बताते है कि उसी के बगल में ₹ 8500 लेकर एक अवैध कनेक्शन चल रहा है जो अंबुज मोर्या पुत्र होरी लाल मौर्या के नाम पर अवैध कनेक्शन चल रहा है उस पर जेई और लाइनमैन की मिलीभगत से 3 साल से अवैध कनेक्शन चल रहा है

जेई से इसकी शिकायत की जाती है तो यही कहते हैं कि हम कुछ भी करें उस पर कोई कुछ नहीं कर सकता है और कनेक्शन की रसिद 24 सौ रुपये का ही दिया जा रहा है बाकी पैसा जेई और लाइनमैन डकार जा रहे हैं

अवर अभियन्ता अवधेश कुमार के द्वारा उपकेंद्र 33 /11 पतार कला लालगंज मीरजापुर पर कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा यहां पर आए एक उपभोक्ता के द्वारा कागजी कार्रवाई करने और कागज बनाने के नाम पर ₹10000 रुपया मांगा जा रहा है।

आपको बताते चलें कि जेई और यहां के लाइनमैन के द्वारा सैकड़ों बिना कनेक्शन के विद्युत कनेक्शन जोड़ा गया है उस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है यहां नए उपभोक्ताओं के साथ पैसा मांग कर ही कनेक्शन किया जा रहा है

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *