ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:आंदोलन के चौथे दिन फिर 67 अभियंताओ पर कार्यवाही,दमनकारी कार्यवाही पर संघर्ष समिति ने भी कमर कसी,आज से अभियन्ता,अवर अभियंता के CUG नंबर बंद,चरमराई बिजली व्यवस्था ठप होने के आसार,जाने कौन कौन से है अभियन्ता

वाराणसी 2 दिसम्बर:संघर्ष समिति के जारी आंदोलन के चौथे दिन आज पूर्वांचल के 67 अभियंताओ पर कार्यवाही की गई।
उधर विद्युत कर्मियों के हड़ताल के दौरान पूर्वांचल प्रबंधन द्वारा अभियंताओं पर की गई कार्यवाही को गीदड़ भभकी कह कर आंदोलनकारी अभियन्ता भी अपनी जिद पर अड़े है उनका कहना है की टकराव उत्पन्न कर प्रबंधन तानाशाह हो गया है नाक में नकेल डाल कर ही दम लिया जाएगा,अब आर-पार का निर्णय ले लिया गया है।

समिति की आपात बैठक में आंदोलन तेज करने का लिया फैसला

लखनऊ में 02 दिसम्बर को संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्य बहिष्कार आन्दोलन को तीव्र करने हेतु सभी कर्मचारी,जूनियर इंजीनियर और अभियन्ता 02 दिसम्बर सायं 05 बजे से विभागीय सीयूजी नम्बर बन्द कर देंगे तथा ऑनलाइन समस्त कार्य यथा झटपट पोर्टल, पीटी डब्ल्यू, निवेश मित्र,आईजीआरएस,1912 आदि कार्य तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिये जायेंगे

चेयरमैन औऱ बिजलिकर्मियो के टकराव पर सरकार ने बुलाई अहम बैठक

विद्युत कर्मियों के चल रहे आंदोलन को गंभीरता में लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुलाई अहम बैठक,उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मा०स्वतंत्र देव सिंह एवं अपर मुख्य सचिव,ऊर्जा बैठक में शामिल

पूर्वांचल के निम्न अभियंताओ पर हूई कार्यवाही

अनूप कुमार वर्मा,मुख्य अभियंता
अनिल नारायण सिंह,मुख्य अभियंता
विनोद कुमार,मुख्य अभियंता
धर्मेंद्र कुमार लाल,अधीक्षण अभियन्ता
विवेक खन्ना, अधीक्षण अभियंता
रवींद्र कुमार जैन,अधीक्षण अभियंता
विनोद कुमार,अधीक्षण अभियंता
दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता
अतुल प्रताप सिंह,अधीक्षण अभियंता
अजय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता
आनंद पांडेय,अधीक्षण अभियंता
सुजीत कुमार आर्य,अधीक्षण अभियंता
राधेश्याम प्रसाद,अधीक्षण अभियंता
गिरीश चन्द्र यादव,अधीक्षण अभियंता
विनोद कुमार,अधीक्षण अभियंता
रमेश कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता
राधेश्याम, अधीक्षण अभियंता
आशुतोष श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता
राम बुझारत,अधीक्षण अभियंता
अब्बार रिज़वी, अधीक्षण अभियंता
सतीश कुमार लोहाट, अधीक्षण अभियंता
प्रशांत सिंह,अधीक्षण अभियंता
नजऱ अहमद,अधीक्षण अभियंता
विजय राज सिंह,अधीक्षण अभियंता
विवेक खन्ना, अधीक्षण अभियंता
मनोज गुप्ता,अधिषासी अभियंता
अविनाश,अधिषासी अभियन्ता
नीरज कुमार,अधिषासी अभियन्ता
अशोक कुमार,अधिषासी अभियन्ता
अनूप कुमार सिन्हा, अधिषासी अभियन्ता
ऋषिदेव गौतम,अधिषासी अभियन्ता
संतोष कुमार मिश्रा, अधिषासी अभियन्ता
अमित कुमार वर्मा,अधिषासी अभियन्ता
हिर्देश कुमार,अधिषासी अभियन्ता
सुभेन्दु शाह,अधिषासी अभियन्ता
संजय कुमार सिंह,अधिषासी अभियन्ता
मनोज कुमार सिंह,अधिषासी अभियन्ता
अभिषेक सिंह,अधिषासी अभियन्ता
सुपुष्प कुमार,अधिषासी अभियन्ता
सुजीत कुमार गुप्ता,अधिषासी अभियन्ता
अरुण कुमार सिंह,अधिषासी अभियन्ता
अरविंद सिंह,अधिषासी अभियन्ता
चन्द्रमा प्रशाद,अधिषासी अभियन्ता
आशीष कुमार अग्रवाल, अधिषासी अभियन्ता
संजय कुमार राय,अधिषासी अभियन्ता
गुलाब,अधिषासी अभियन्ता
अभिनय त्रिपाठी,अधिषासी अभियन्ता
मनोज कुमार गौड़,अधिषासी अभियन्ता
अखिलेश कुमार चौधरी, अधिषासी अभियन्ता
दिव्य रंजन,अधिषासी अभियन्ता
नवनीत कुमार प्रजापति,अधिषासी अभियन्ता
अतुल रघुवंशी, अधिषासी अभियन्ता
अविनाश गौतम,अधिषासी अभियन्ता
विनोद कुमार चौधरी, अधिषासी अभियन्ता
अनिल कुमार सिंह,अधिषासी अभियन्ता
प्रवीण कुमार सिंह,अधिषासी अभियन्ता
महेंद्र कुमार मौर्या, अधिषासी अभियन्ता
मनोज अग्रवाल, अधिषासी अभियन्ता
मीत रंजन प्रशाद,अधिषासी अभियन्ता
रामनयन सिंह,अधिषासी अभियन्ता
सुनील कुमार यादव,अधिषासी अभियन्ता
शिव कुमार,अधिषासी अभियन्ता
राकेश कुमार वर्मा, अधिषासी अभियन्ता
राज मंगल सिंह,अधिषासी अभियन्ता
जय शंकर राय,अधिषासी अभियन्ता
राम सेवक राम,अधिषासी अभियन्ता
सचिन कुमार सिन्हा, अधिषासी अभियन्ता
सूत्र बताते है की ऐसी कार्यवाही से अभियंताओ में जोश भर रहा है प्रबंधन,अभियन्ता इसको आंदोलन के प्रति ऊर्जा देने की कार्यवाही कह रहे है औऱ प्रबंधन को गम्भीर परिणाम भुगताने की तैयारी में है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *