ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:एक औऱ संविदा कर्मी की मौत,दोषी अधिकारियो की ढाल बना प्रबंधन,आखिर कौन इस मौत का जिम्मेदार

वाराणसी 22 जनवरी: 27 सितंबर 2022 को विद्युत वितरण खंड प्रथम जौनपुर के अधीनस्थ उपखंड तृतीय के अंतर्गत छाती डीह चौरी 33/ 11 केवीए उपकेंद्र पर श्री ओम प्रकाश मिश्रा संविदा कर्मचारी की दुर्घटना गंभीर रूप से घायल हुआ संबंधित उप केंद्र के अन्य कर्मचारियों ने उसको जौनपुर जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया आज दिनांक 30/09/2022 घायल कर्मचारी के साथियों ने इसकी सूचना पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के पदाधिकारियों को सूचना दिया संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने पूरे प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए बेसिल कंपनी के एरिया मैनेजर वी के सिंह नोएडा से दूरभाष पर पूरे घटना की जानकारी देते हुए गंभीरता से लेते लेने का कहा और कंपनी प्रबंधन ने संघ को आश्वासन देते हुए जौनपुर के सुपरवाइजर को निर्देश दिया पूरे घटनाक्रम पर गंभीरता से लेते हुए घायल कर्मचारी का यथाशीघ्र उपचार के लिए वाराणसी EISC रेफर कराया गया वही संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड इन संविदा कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति नहीं रखती और यहां घायल कर्मचारी के देखने के उसके बेहतर स्वास्थ्य के लिए क्षेत्रीय अवर अभियंता, सहायक अभियंता, विभागीय एवं बाह्य एजेंसी कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा और पल्ला झाड़ कर दिया।
पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ प्रबंधन एवं जिला अस्पताल जौनपुर के घोर निंदा करता है दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की, घायल कर्मचारी के परिवार को उचित मुआवजा एवं बेहतर स्वास्थ्य की मांग राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा निगम ने 28 सितंबर 2022 को अनंत हॉस्पिटल रोहनिया में शिफ्ट करा कर इलाज शुरू किया श्री ओम प्रकाश मिश्रा की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की लगभग 5 माह से मिश्रा जी को जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए दिनांक 22 जनवरी 2023 जिंदगी से हार गए और मौत के काल के समा गए बड़े अफसोस के साथ कहा जा रहा है संबंधित अधिकारियों द्वारा विद्युत संविदा कर्मचारियों की घोर उपेक्षा की जा रही है वही दूसरी तरफ प्रबंधन निदेशक की तरफ से भी मौन साधे बैठे लगातार हो रही विद्युत दुर्घटनाओं विद्युत संविदा कर्मी दिनांक 21/12/2022 को बजरंग नगर उपकेंद्र पर कार्य के दौरान परिचालक की लापरवाही से घायल श्री अजीत सिंह आज भी वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती है ना तो वाह एजेंसी के कोई प्रतिनिधि एवं विद्युत विभाग का अधिकारी मौके पर कुशल क्षेम पूछने पहुंचा ना किसी प्रकार की आर्थिक मदद किया हद तो जब हो गई जब दोनों ही घटनाओं में एक ही अधिशासी अभियंता ने विद्युत वितरण खंड प्रथम जौनपुर के दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय घटनाओं पर पर्दा डालते हुए दोषियों को बचाया पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने संबंधित अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर इन घटनाओं की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते किया, अधिशासी अभियंता ने भी जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया एवं मृतक व घायल कर्मचारी को मुआवजा देने की बात कही, वहीं संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई ना होने पर प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से प्रतिनिधि मंडल द्वारा मिलकर संज्ञान मिलाते हुए दोनों ही घटनाओं में दोषियों पर एवं संबंधित अधिशासी अभियंता कार्रवाई की मांग करेगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *