ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रथम चरण के अनुसार प्रदेश भर में जोरदार प्रदर्शन,दूसरा चरण 22 नवंबर से

लखनऊ 21नवम्बर: ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में एवं न्यायोचित समस्याओं के समाधान हेतु बिजली कर्मियों के आन्दोलन को और तेज करते हुए आज 21 नवम्बर 2022 को बिजलीकर्मियों ने मध्यांचल मुख्यालय लखनऊ,डिस्कॉम वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार एवं विरोध सभाएं की

22 नवम्बर को प्रातः 8ः00 बजे से प्रारम्भ होगा ’’वर्क टू रूल’’ एवं 28 नवम्बर को मशाल जुलूस,सार्थक निराकरण ना होने पर 29 नवम्बर से होगा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की वर्षों से लम्बित न्यायोचित समस्याओं के समाधान हेतु सरकार व प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण करने के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले तमाम घटक श्रम संघों/सेवा संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से लोकतान्त्रिक एवं शान्तिपूर्ण तरीके से चलाये जा रहे आन्दोलन को और तेज करते हुए पूरे प्रदेश के बिजली अभियंताओं, जूनियर इंजीनियरों व बिजली कर्मचारियों द्वारा आज 02 घण्टे का प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार कर जबरदस्त विरोध सभाएं की गयीं जिसमें बिजली कर्मियों ने जबरदस्त नारेबाजी कर प्रबन्धन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। राजधानी लखनऊ में मध्यांचल मुख्यालय पर विरोध सभा का आयोजन किया गया। प्रबन्धन के उत्पीड़न एवं अत्यधिक दबाव व मानसिक कष्ट से शहीद हुए मुख्य अभियन्ता को श्रद्धांजलि दिये जाने का क्रम आज भी जारी रहा एवं पूरे प्रदेश में विरोध सभाओं में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

पदाधिकारियों का बयान,चैयरमैन की गलत नीतियों से हो रहा हजारो करोड़ो का नुकसान, लोकतांत्रिक तरीके आंदोलन रहेगा जारी

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के पदाधिकारियों राजीव सिंह,प्रभात , जय प्रकाश, सुहेल आबिद, पी के दीक्षित, डीके मिश्रा, मो इलियास, महेन्द्र राय, केशर सिंह रावत, सुनील प्रकाश पाल,राम सहारे वर्मा, प्रेम नाथ राय, सनाउल्लाह, पी एस बाजपेयी, जी पी सिंह, ए के श्रीवास्तव, शम्भू रत्न दीक्षित, भगवान मिश्र, पवन श्रीवास्तव, रफीक अहमद, के पी सिंह, आर के सिंह, दीपक चक्रवर्ती, जवाहरलाल, मोहम्मद इलियास, रणवीर सिंह, आलोक कुमार , अंकुर भारद्वाज, पीके सिंह, संदीप सिंह मौर्य, दीपक शर्मा, ब्रिजेन्द्र कुमार, अरविन्द, संतोष कुमार विश्वकर्मा, अरविन्द त्रिपाठी ने जारी बयान में बताया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये एवं नकारात्मक कार्यप्रणाली के कारण ऊर्जा निगमों को हो रही आर्थिक क्षति को रोकने एवं ऊर्जा निगमों में उत्पन्न किए गए भय के वातावरण को समाप्त कराने हेतु एवं बिजली कर्मियों की वर्षों से लम्बित न्यायोचित समस्याओ के समाधान के प्रति प्रबंधन द्वारा उपेक्षात्मक व नकारात्मक रवैया अपनाये जाने के कारण कुछ भी सार्थक कार्यवाही न होने से संघर्ष समिति ने सरकार व प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण हेतु लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन किए जाने के निर्णय के क्रम जोरदार प्रदर्शन जारी रहेगा।

चेयरमैन की तानाशाही के विरुद्ध सरकार से टकराव टालने औऱ समस्याओं के समाधान की अपील

पदाधिकारियों ने शीर्ष प्रबंधन और चेयरमैन पर ऊर्जा निगमों में टकराव का वातावरण पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री माननीय श्री अरविंद कुमार शर्मा जी से अपील की है कि वे तत्काल हस्तक्षेप कर सार्थक पहल करें जिससे वार्ता की मेज पर समस्याओं का समाधान हो सके और ऊर्जा निगमों में अनावश्यक टकराव न हो।

वाराणसी में भी हुआ जोरदार प्रदर्शन

केंद्रीय कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के समस्त जिलों की भांति बनारस के भी बिजलीकर्मी दोपहर-2बजे से शाम-5बजे तक भिखारीपुर में प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर विरोध सभा के माध्यम से जोरदार विरोध प्रदर्शित किया।कर्मचारियो ने संकल्प लिया कि 22नवम्बर से शुरू हो रहा वर्क टू रूल उसका पूरी ईमानदारी से पालन किया जाएगा।

शहीद मुख्य अभियंता को श्रद्धांजलि की अर्पित

चेयरमैन औऱ प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल के प्रताड़ना की वजह से असमायिक हृदयाघात से हुई मिर्ज़ापुर के मुख्य अभियंता की निधन को लेकर भी सभी बिजलीकर्मी प्रबन्ध निदेशक के खिलाफ जोरदार नारो के साथ विरोध किया एवं सभा स्थल पर दो मिनट के मौन धारण के माध्यम से स्व0 ई0 राजा बाबू कटियार तत्कालीन मुख्य अभियंता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *