एक झलक

विद्युत विभाग:खंडीय लेखाधिकारी पर आरोप: 3104388 रू० का 50% उत्कोच न मिलने पर ठेकेदार का होता उत्पीड़न: निदेशक,वित्त के दरबार मे गुहार

वाराणसी 3 अक्टूबर: पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, प्रतापगढ़ के लेखाधिकारी द्वारा उत्कोच न मिलने पर विभागीय ठेकेदार के उत्पीड़न का मामला निदेशक, वित्त के दरबार मे पहुँचा।

ERP पोर्टल पर भुगतान रोके जाने की धमकी

विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय,प्रतापगढ़ के लेखाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव पर विभाग के ठेकेदार मेसर्स शैलेन्द्र इलेक्ट्रिकल के द्वारा 3104388 रू० का 50% उत्कोच न देने पर ERP पोर्टल पर भुगतान रोके जाने की शिकायत की गई।
*आंतरिक संप्रेक्षा में उठी आपत्ति के बाद लिखा पत्र*
विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय,प्रतापगढ़ के अधिषासी अभियन्ता, उमा कान्त कुमार द्वारा मेसर्स शैलेन्द्र इलेक्ट्रिकल को आंतरिक संप्रेक्षा में उठाई गई आपत्तियों के निराकरण के लिऐ वर्ष-2018-19 एवं वर्ष-2019-20 का GST औऱ 11/2018 से 4/2019 तक का EPF की धनराशि जमा कर खण्ड को पावती उपलब्ध कराने हेतु दिनांक-12.08.21 को पत्र लिखा।

50% नगद उत्कोच की लालच में 2021 से नही की कोई कार्यवाही

फर्म के द्वारा आरोप लगाया गया है कि दूरभाष पर खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए समय मांग इस बीच लेखाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव के कहा की उक्त देयता जमा मत करे मुझे देयता का 50% नगद दे दीजिए मैं रिपोर्ट लगा कर प्रकरण का समाधान कर दूंगा। फर्म द्वारा सरकारी देयता जमा न करने पर होने वाली परेशानियों को देखते हुए लेखाधिकारी की मांग को अस्वीकार कर मार्च-2023 में देयता जमा कर दी औऱ अधिषासी अभियन्ता के पत्रानुसार लेखाधिकारी से व्यक्तिगत मिलकर जमा के सापेक्ष पावती उपलब्ध कराई।

धनराशि जमा हो जाने के बाद FIR की तहरीर

50% नगद रुपये की मांग पूरी न होते देख लेखाधिकारी ठेकेदार पर नाराज़ हो गये एवं फर्म पर दण्डनीय कार्यवाही की घमकी दी औऱ खण्ड के अधिकारी औऱ लेखाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से फर्म पर FIR के लिऐ थाना-कुंड,प्रतापगढ़ में तहरीर दे दी, थाने से संबंधित धनराशि का जमा का विवरण मांगे जाने फर्म द्वारा जमा का विवरण दिया गया।
फर्म द्वारा सारी प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के उपरांत सारे मामले की यथास्थिति से निदेशक,वित्त पूर्वान्चल निगम को अवगत कराते हुये खंडीय लेखाधिकारी द्वारा फर्म का ERP पर भुगतना रोके जाने की बात पर न्याय हित मे निर्णय लिए जाने की गुहार लगाई है।

पड़ताल जारी है……….

भ्रष्टाचार के विरुद्ध शेष है युद्ध……….

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *