एक झलक

विद्युत विभाग:टिकटो की जांच पर कुम्भ घोटाले के आरोपी मुख्य अभियंता पर उठी उंगली:घोटालेबाजो की अवैध वसूली के खेल में फंसे अवर-अभियंता

वाराणासी 12जुलाई: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में कुम्भ-2019 के घोटाले के आरोपी वर्तमान में मुख्य अभियंता, आजमगढ़ पर,अधीक्षण अभियंता, आनन्द पांडेय द्वारा लोकल तबादला एक्सप्रेस की यात्रा करने वाले 28 अवर अभियंताओं को टिकट देने औऱ यात्रा का विवरण मुख्य अभियंता को भी होने के आरोप लगने लगे है।

मुख्य अभियंता को अवर-अभियंता के ट्रांसफर की थी जानकरी,दिखाई थी हरी झंडी

अधीक्षण अभियंता द्वारा यात्रा कराये जानें पर,उनके सेवानिवृत्त होने के सिर्फ 1 दिन बाद मुख्य अभियंता द्वारा जांच कराए जाने को आजमगढ़ के एक अधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त कर नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अवर-अभियंताओं के ट्रांसफर में मुख्य अभियंता को सारी जानकारी थी सारे ट्रांसफर मुख्य अभियंता के मौखिक/लिखित अनुमोदन के बाद किये गए और आदेश की कॉपी मुख्य अभियंता को भी भेजी गई है अधीक्षण अभियंता के सेवानिवृत्त होने पर अचानक कुंभकर्णी नीद से जाग कर जांच करने का नाटक मुख्य अभियंता ने अपने-आप को बचाने के लिए किया है,जांच के नाम पर अवर अभियंताओ का आर्थिक/मानशिक शोषण पुनः किया जाने लगा है।

सारा मामला आजमगढ़ के स्थानीय BJP पदाधिकारी की शिकायत पर खुला, जिनके द्वारा शीर्ष ऊर्जा प्रबंध को मामले में शिकायत की गई थी।

उल्लेखनीय है कि विद्युत वितरण मंडल-मऊ के अधीक्षण अभियंता ने 9 माह में कई बार चलाई तबादला एक्सप्रेस अगस्त-2022 से जून-2023 तक 28 बार तबादला एक्सप्रेस को चलाने औऱ अवैध रूप से धन लेकर टिकटों को बेच कर मोटी रकम कमाने की,श्री गिरीश नारायण राय,जिला अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी-मऊ के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।

पूर्वान्चल में छाये कुम्भ घोटाले के आरोपी
बताते चले मुख्य अभियंता, आजमगढ़ कुम्भ-2019 में हुए करोड़ो के घोटाले में निदेशक(वाणिज्य),राजेंद्र प्रसाद के अन्य कई अभियंताओ के साथ सह आरोपियों है।

वैसे मुख्य अभियंता,आसुतोष श्रीवास्तव ने भी स्टेशन मास्टर से प्रीमियम टिकट हासिल कर लिया है जल्द हरी झंडी लिए नायक इनको भी यात्रा कराएंगे,पिछले कई दिनों में डिस्कॉम के गलियारों में देखे गए हैं।

पड़ताल जारी है विस्तृत खबर अगले अंक में…..

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *