ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:विभाग के नियमित कार्यो को नए फ्लेवर में पेश करते नवागत चेयरमैन:सबको बिजली,नियमित बिजली,राजस्व वसूली,उपभोक्ताओ की शिकायत का समाधान,बिलिंग आदि

वाराणसी 14 अगस्त:———–हताश औऱ निराशा अभियंताओ औऱ कर्मचारियो से विद्युत विभाग की बेहाली पर बेहतरी की उम्मीद———वार्षिक वेतनवृद्धि के न लगने से औऱ देवराज के जाने के बाद उम्मीदों के खुले द्वार औऱ नवागत चेयरमैन की अनदेखी———-///बिजलीकर्मचारियो/अभियंताओ में निराशा के बीच उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के नवागत चेयरमैन आशीष गोयल (IAS) ने आज ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम काॅलेज, सैक्टर 62 नोएडा में ऊर्जा क्षेत्र के विकास, प्रणाली सुधार, राजस्व वसूली, बिलिंग, कलैक्शन, लाइन लाॅस आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की।

बैठक में श्रीमती चैत्रा वी. (IAS) प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं श्री निधि नारंग निदेशक (वित्त) उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ, श्री एस0 के0 पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधन), नोएडा, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

पुराना राग नई धुन में

आशीष गोयल (IAS) अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड ने बैठक में कहा कि सरकार का लक्ष्य, प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति पहुँचाना है। हर किसान, हर उद्यमी एवं आम उपभोक्ता को पूरी बिजली मिले। प्रदेश में हर किसान को सिंचाई के लिए निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 10 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।

सबका समाधान हो,बिजलीकर्मचारी की समस्या का कौन करे समाधान

चेयरमैन ने कहा कि विद्युत तंत्र को मजबूत करने, तकनीकी क्षमता का अनुकूलन उपयोग करने के साथ-साथ विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने तथा विद्युत लाईन हानियों को न्यूनतम करने हेतु सकारात्मक प्रयास सर्वोच्च प्राथमिकता पर करना होगा। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा बिजली संयंत्रों की ऊर्जा दक्षता में सुधार के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा श्रोतों का उपयोग भी बढाना होगा।
उन्होने उपभोक्ताओं को अनवरत् विद्युत आपूर्ति एवं लाईन हानिया कम करने सम्बन्धी, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ करने के लिए नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, मुरादाबाद एवं सहारनपुर क्षेत्रों द्वारा व्यापक कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विद्युत प्रणाली सुधार एवं सुदृढीकरण कार्यों के लिए हमें जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।

हताश औऱ निराशा अभियंताओ/कर्मचारियों से उम्मीद

बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा राजस्व वसूली के संबंध में निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने हेतु रणनिति बनाकर राजस्व वसूली में वृद्धि की जाए। उन्हांने कहा कि उपभोक्ताओं को समय से व सही बिल निर्गत किये जायें। प्रत्येक माह बडे उपभोक्ताओं से विद्युत बिल की शत्-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जायें। राजस्व वसूली बढाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार डुग्गी, मुनादि, लाऊडस्पीकर आदि के माध्यम से सुनिश्चित की जाये।

बिजलीकर्मचारी की समस्याओं पर नही है कोई ध्यान

बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा लाईन हानियाँ कम करने के लिए विद्युत चोरी पर अकुंश लगाने हेतु निर्देशित किया। इस संबंध में उन्होने कहा कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु सकारात्मक प्रयास किये जायें। लाईन लाॅस हर हाल में कम करने हेतु टीमें गठित कर रेड से संबंधित सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा प्रीपेड स्मार्ट मीटर पहले विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में लगाये जायं।

जिनका किया जा रहा उत्पीड़न उन्ही से काम की उम्मीद

बैठक में श्रीमती चैत्रा वी. (IAS) प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कहा कि डिस्काॅम द्वारा एटी एण्ड सी हानियां कम करने एवं राजस्व बढ़ाने के लिए निरन्तर सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। लक्षित लाइन हानियों को कम करने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर विद्युत चोरी पर अकुंश लगाया जायेगा, उन्होंने कहा शत्-प्रतिशत बिलिंग कर राजस्व वसूली में वृद्धि की जायेगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *