ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:वृक्षारोपण महाभियान की तैयारी पूरी:नोडल अधिकारी एम०देवराज ने नर्सरी का किया निरीक्षण:शाम को बिजली विभाग की समीक्षा बैठक

वाराणासी 21 जुलाई:वाराणासी में वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आईएएस एम० देवराज ने अभियान की तैयारी के संदर्भ में बनारस मे स्थित बालापुर पौधशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिले के वन अधिकारी साथ श्री संजीव कुमार सिंह साथ रहे।
दिनभर वृक्षारोपण महाभियान की तैयारियो में वाराणासी में घूमने के बाद एम० देवराज द्वारा शाम में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक की।
*वाणिज्य इकाई /तकनीकी इकाई/प्रशासन इकाई को संभालते कुम्भ-2019 घोटाले के आरोप के साथ समीक्षा बैठक:प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार रहे मौजूद*
पूर्वांचल डिस्कॉम के सभागार में चेयरमैन की बैठक में पूर्वान्चल के प्रबंध निदेशक आईएएस शम्भू कुमार के अलावा कुम्भ-2019 के घोटाले के आरोपी एक रूप तीन स्वरूप निदेशक, वाणिज्य राजेन्द्र प्रसाद, निदेशक,वित्त संतोष कुमार जाड़िया औऱ वाराणासी जोन के मुख्य अभियंता अनूप कुमार वर्मा के अलावा डिस्कॉम के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पूर्वान्चल की बिजली व्यवस्था के साथ कई समस्याओं पर चेयरमैन ने निर्देश दिये।

सरकार की मंशानुरूप हो वाराणासी की बिजली व्यवस्था

बैठक में चेयरमैन ने कहा की मा०प्रधानमंत्री औऱ मा०मुख्यमंत्री की मंशानुरूप वाराणासी की बिजली व्यवस्था को आदर्श बनाये। वाराणासी पर्यटन का बड़ा केंद्र हैं देश-विदेश पूरी दुनिया से पर्यटक औऱ श्रद्धालु आते है वाराणासी की ख्याति औऱ महत्व के अनुरूप बिजली व्यवस्था होनी चाहिये।

पूर्वान्चल की विद्युत व्यवस्था कुम्भ-2019 घोटाले के आरोपी के हवाले:कॉरपोरेशन में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू पर प्रश्नचिन्ह

उल्लेखनीय है कि पूर्वान्चल में बिजली व्यवस्था से सम्बंधित समस्त इकाइयों को कुम्भ-2019 के घोटाले के आरोपी निदेशक राजेंद्र प्रसाद के हाथों है जिसका खामियाजा पिछले महीने भीषण गर्मी में वाराणासी के ग्रामीण औऱ शहरी इलाकों के साथ सारे पूर्वान्चल में जनता ने भुगता। राजस्व वसूली,बिजली सप्लाई, ट्रांसफर, पुराने तार- खंभे, बिजली के बिल, नए तार खंभे लगवाना, बड़ी-छोटी लाइन सिफ्टिंग के अनुमोदन,स्मार्ट मीटर/सामान्य मीटर,अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, विद्युत व्यवस्था के संचालन औऱ पालन आदि समस्त कार्य इन्ही की देखरेख में होता है जिनको आलीशान बंगले औऱ वातानुकूलित कार्यालय से व्यवस्थित करते है औऱ प्रबंध निदेशक जिलों -जिलों के उपकेन्द्रो की ख़ाक छानते है।

चेयरमैन कथनी-करनी में फर्क

वही बैठक में चैयरमैन ने कुम्भ-2019 घोटाले के आरोपी के सामने कहा की कॉरपोरशन में सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू है इस लिए भ्रष्टाचार के कामो से दूर रहे शिकायत मिलने पर जाँच के बाद विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।

हर बार बार-बार नये अंदाज मे पुराने निर्देश

चेयरमैन ने निर्देध दिए कि बरसात के इस मौसम में विद्युत दुर्घटनाएं न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरतने के। वाराणासी की विद्युत लाइनों तथा ट्रांसफार्मर के रखरखाव में निर्धारित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए,सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करके ही लाइनमैन या संविदा कर्मी कार्य करे।
अध्यक्ष ने कहा की वाराणासी की बिजली व्यवस्था ट्रिपिंग विहीन रहे। निर्बाध बिजली औऱ भीषण गर्मी के बीच हर गांव- शहर को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप बिजली आपूर्ति इसके लिए गांव हो या शहर सभी जगह खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलें। इसकी हर दिन हो समीक्षा करें। रोस्टर का हो कड़ाई से पालन हो जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील पर साढ़े इक्कीस घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो, हर एक फाल्ट को तत्काल अटेंड करें।
चेयरमैन ने कहा कि किसी भी आदमी का जीवन बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए यदि किसी की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो कड़ी करवाही होगी।

भ्रष्टचार और भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध युद्ध अभी शेष है

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *