ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:सोए हुए संगठन को जगाने औऱ शक्ति याद दिलाने से पहले उत्पीड़न से परेशान अवर-अभियंता ने की आत्महत्या,प्रबंधन पर आरोप

वाराणसी 27 दिसम्बर:विद्युत विभाग में उच्च प्रबंधन के मनमानी, स्वेक्षाचारी औऱ दबाव की नीति जैसी कार्यप्रणाली के विरुद्ध हुए आंदोलन औऱ समझौते के दरम्यान एक मुख्य अभियंता की आकस्मिक मौत औऱ बिजलीकर्मियों के कार्यवाहिष्कर से उत्पन्न बिजली संकट से उच्च न्यायालय के स्वतः संज्ञान लेने पर सरकार द्वारा आनन फानन में किये गये समझौते के साथ खत्म हुए आंदोलन के बाद आज फिर एक बिजलीकर्मी अवर-अभियंता प्रबंधन के दबाव औऱ उत्पीड़न से परेशान हो कर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया।
2022 बैच के युवा अवर-अभियंता संजय चौहान जो दक्षिणांचल डिस्कॉम में 33/11 पावर हाउस,बानपुर,ललितपुर में तैनात थे ने प्रबंधन के द्वारा कार्य के अत्याधिक दबाव में लेने की वज़ह से कई दिनों से मानसिक तौर से दबाव में आत्महत्या कर ली।
संघठनो के प्रति निराशा

घटना के बाद उनकी औऱ उनके साथी कर्मचारियों के साथ व्हाट्सएप्प चैटिंग वायरल हो गयी जिसमे स्व: संजय चौहान दबाव औऱ मानसिक तौर पर बीमार होने की बात कर रहे है साथी कर्मचारी इन कठिन परिस्थितियों में उनको हौसला बने रखने को कह रहे है साथ ही अपने संगठन की वर्तमान हालातों में सोए होने पर भी चिंता ज़ाहिर कर रहे है।
अवर-अभियंता के आत्महत्या करने के बाद संगठन के द्वारा प्रबंधन निदेशक, UPPCL को पत्र लिख कर आत्महत्या के कारणों की जाँच कराने औऱ दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर जागते रहने का सबूत दिया

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *