ताज़ातरीन

विद्युत विभाग: अधीक्षण अभियंता ने लोकल तबादला एक्सप्रेस चला कर 9 माह में किये 28 बार अवर अभियंताओं के तबादले:जांच के लिए मुख्य अभियंता ने दिये आदेश

वाराणासी 6 जुलाई: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में सालाना चलने वाली तबादला एक्सप्रेस में इस वर्ष टिकटो की कालाबाजारी औऱ तत्काल टिकटों की मारामारी एव मनमानी के कारण प्रबंध निदेशक के द्वारा लागये गए ब्रेक के कारण खड़ी तबादला एक्सप्रेस को चलाने के लिए शुभ मूहर्त का इंतजार करते स्टेशन मास्टर औऱ हरी झंडी लिए नायक के दरबार मे यात्रिओ का टिकट की धनराशि की वापसी के लिए आपाधापी मची है तो दूसरी तरफ आजमगढ़ जोन में लोकल तबादला एक्सप्रेस की यात्रा करने वाले 28 बार अवर अभियंताओं को टिकट देने वाले अधीक्षण अभियंता औऱ टिकटों की बिक्री की जांच चालू हो गई।

विद्युत वितरण मंडल-मऊ के अधीक्षण अभियंता ने 9 माह में कई बार चलाई तबादला एक्सप्रेस,टिकट पाने वाले सिर्फ अवर अभियंता

ई०आनंद पाण्डेय द्वारा अगस्त-2022 से जून-2023 तक 28 बार तबादला एक्सप्रेस को चलाने औऱ अवैध रूप से धन लेकर टिकटों को बेच कर मोटी रकम कमाने की,श्री गिरीश नारायण राय,जिला अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी-मऊ की शिकायत पर मुख्य अभियंता, आजमगढ़ जोन ने जांच सुरु कर दी। आदेश जारी कर वर्तमान अधीक्षण अभियंता मऊ को 3 दिनों में आख्या देने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि लोकल तबादला एक्सप्रेस चलाने वाले अधीक्षण अभियंता,आनंद पाण्डेय 30 जून-2023 को सेवानिवृत्त हुए हैं।

आरोप-पत्र कराये उपलब्ध

वर्तमान अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए गए है कि जांच कर बताये कि स्थानांतरण किस पॉलिसी के अंतर्गत किये गए है एव जिन अवर अभियंताओं के स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किये गए है तो उनके विरुद्ध आरोप-पत्र अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराये।

निम्न अवर अभियंताओ ने टिकट प्राप्त कर की यात्रा

1-श्री देवेंद्र उपाध्यक्ष
2-श्री पवन कुमार तिवारी
3-श्री सत्यदेव सरोज
4-श्री अजय कुमार गुप्ता
5-श्री अशोक कुमार
6-श्री वीरबहादुर यादव
7-श्री देवेंद्र उपाध्याय(दूसरी बार)
8-श्री वीरबहादुर यादव(दूसरी बार)
9-श्री विवेक कुमार खरवार
10-श्री लालजी सिंह यादव
11-श्री अजीत श्रीवास्तव
12-श्री सूर्यप्रकाश
13-श्री स्वामीनाथ
14-श्री राकेश कुमार
15-श्री अजय कुमार गुप्ता(दूसरी बार)
16-श्री अरुण कुमार पाण्डेय
17-धीरेंद्र कुमार यादव
18-अशुतोष त्रिपाठी
19-श्री अरुण कुमार पाण्डेय(दूसरी बार)
20-श्री अजय कुमार गुप्ता(तीसरी बार)
21-श्री अश्वनी कुमार
22-सुनील कुमार भारती
23-श्री पवन कुमार तिवारी
24-श्री अजीत श्रीवास्तव(दूसरी बार)
25-श्री रविचन्द
26-श्री विवेक कुमार खरवार(दूसरी बार)
27-श्री सत्येन्द्र कुमार गुप्ता
28-श्री अरुण कुमार पाण्डेय(तीसरी बार)

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *