पूर्वांचल

विद्युत विभाग: अवर अभियन्ता निलंबित: विभाग को पहुचाई लाखो के राजस्व की हानी: झटपट पोर्टल से उपभोक्ताओं को ठगा

वाराणसी1 4मई:पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के भ्रष्टाचार में बदनाम वितरण खंड बरईपुर वाराणसी के भ्रष्टाचारी अवर अभियन्ता श्री नागेन्द्र कुमार को बचाने की लाख कोशिशों के बावजूद अंतोगत्वा निलंबित कर दिया गया।

मुख्य अभियंता (वितरण) अनूप कुमार वर्मा के आदेश पर अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) विजय राज सिंह ने यह कार्रवाई की है। मुख्य अभियंता ने देरी से कार्रवाई करने पर अधीक्षण अभियंता पर नाराजगी भी जताई। चीफ ने एसई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब एक महीने पहले जांच रिपोर्ट मिल गई तो कार्रवाई में देर क्यों की गई। मुख्य अभियंता ने बताया कि जेई को निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ के खिलाफ एमडी कार्यालय से होगी। आख्या रिपोर्ट पर संस्तुति करते हुए एमडी कैंप कार्यालय भेजी गई है।

बता दे कि जांच समिति के अध्यक्ष व सहायक अभियंता (मीटर) बीके यादव की तीन सदस्यीय कमेटी ने मामले की जांच की थी। इसमें दरेखू में निर्माणाधीन परिसर पर दोनों अफसरों ने स्थाई कनेक्शन दे दिया था। एसडीओ सतीश कुमार की आईडी से अस्थायी कनेक्शन को स्थाई में बदला गया था। जबकि, परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था है। इसके अलावा बिना भार स्वीकृति छह डुप्लेक्स में बिजली कनेक्शन दे दिया गया था। इसी तरह 11 केवी की अवैध लाइन शिफ्टिंग प्रकरण की शिकायत करने वाली पीड़िता बबीता यादव से पोल व तार हटाने के लिए पैसे मांगे गए थे। इसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री से की गई थी। एक और मामले में कार गैराज को नलकूप का कनेक्शन दे दिया गया था। चारों मामलों की जांच में रिपोर्ट में एसडीओ और जेई को प्रथम दृष्टया दोषी पाये गए थे।

उल्लेखनीय है कि निलंबित अवर अभियंता पर झटपट पोर्टल के माध्यम से भ्रष्टाचार करने औऱ विभाग को लाखों के राजस्व की हानी पहुचने की जांच में दोषी पाया गया था। अधिषासी अभियन्ता ने अवर अभियंता को निलंबित करने और सम्बंधित सहायक अभियंता श्री सतीश कुमार सिंह को जाँच प्रभावित करने के लिए अन्यत्र ट्रांसफर की संस्तुति कर जांच आख्या उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी थी। तब से दोनों भ्रस्टाचारिओ को बचाने के लिए उनके आकाओं द्वारा प्रयास किये जाते रहे।

उपभोक्ता की आवाज के द्वारा लगातार इनके भ्रष्टाचार की खबरों को प्रमुखता से उठता रहा।

बताते चले सहायक अभियंता पिछले 8 वर्षों से बरईपुर वितरण खंड में तैनात है औऱ 2-2 चार्ज से नवाजा गया।

निलंबित अवर अभियंता औऱ सहायक अभियंता के झटपट पोर्टल पर LMV-9 कनेक्शन के एक औऱ प्रकरण में किये गए भ्रष्टाचार को उपभोक्ता की आवाज़ द्वारा उठाया जाता रहा है,जांच जो अभी बाकी है

उपभोक्ता का विवरण जिसने काला धन दिया औऱ LMV-9 कनेक्शन लिया
#नाम- विवेक कुमार पांडेय
#आवेदन संख्या- 1011921184
#कनेक्शन-LMV 9
#फीडर नाम- छीतौनी-1
#लाइन चार्ज- 00.0
#उपभोक्ता के द्वारा जमा धनराशि- 2606.00
#कनेक्शन न०- 168150
#मीटर सीरियल न०- 4572616
#मीटर लैब न०- PU0415052
#WCCBLForm- नही अपलोड किया गया।
सिर्फ आधार कार्ड पर कनेक्शन दिया गया,झटपट पोर्टल औऱ विभागीय नियमो को दरकिनार किया गया।
उपभोक्ता का विवरण जिसने कनेक्शन के लिए विभागीय शर्तो का पालन किया औऱ काला धन नही दिया तो LMV-9 कनेक्शन नही मिला
#नाम– रुचि सिंह
#आवेदन संख्या- 1012710756
#कनेक्शन-LMV 9
#फीडर नाम- छीतौनी-1
#लाइन चार्ज- 32585.00
#अन्य चार्ज- 12596.00
#WCCBLForm- अपलोड किये गए।
#काला धन न मिलने पर अवर अभियंता ने किया स्टीमेट अपलोड।
दोनों उपभोक्ताओ के निर्माणाधीन मकान आस-पास है

भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध युद्घ अभी शेष है…..

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *