पूर्वांचल

विद्युत विभाग :प्रबंध निदेशक ने अस्सी से आरपी घाट नगवा,भदैनी उपकेंद्र किया निरीक्षण, छठ पर्व के मद्देनजर मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी 18 नवम्बर :पूर्वांचल वद्यिुत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने शनिवार को छठ महापर्व के मद्देनजर अस्सी से डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट तक निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को घाटों पर सुरक्षित वद्यिुत आपूर्ति के नर्दिेश दिए। साथ ही कई उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी निकलवा कर दिया।

एमडी ने अधिकारियों को घाटों और रास्तों पर पड़ने वाले सभी बिजली पोल और ड्ट्रिरीब्यूशन बॉक्स को चेक कराने का नर्दिेश दिया। कहाकि कहीं भी करंट उतरने की आशंका हो तो उसे तत्काल ठीक कराएं। प्लास्टिक की पन्नी से पोल व ड्ट्रिरीब्यूशन बॉक्स को कवर किया जाए। मुख्य पर्व के दिन अधिकारी और कर्मचारी उपकेंद्रों पर मौजूद रहेंगे। क्षेत्रों में भ्रमण भी करेंगे। फॉल्ट की जानकारी पर उसे तत्काल दूर कराएंगे।
एमडी ने नगवा और भदैनी उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया। एसडीओ सुनील कुमार और राजनाथ यादव से एकमुश्त समाधान योजना प्रगति जानी। मुख्य अभियंता एपी शुक्ला ने ओटीएस के प्रचार और राजस्व वसूली में तेजी लाने के नर्दिेश दिए। इसके पूर्व एमडी कई उपभोक्ताओं से मिले। उनका बिल चेक किया। कई उपभोक्ताओं का मौके पर ही बिल निकलवा कर दिया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता आशीष कुमार, अवर अभियंता अभिषेक सिंह, अवर अभियंता गुप्तेश्वर राय आदि थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *