पूर्वांचल

विद्युत विभाग: भीषण गर्मी में डिमांड के दबाव में ट्रांसफार्मर दे रहे जबाव: निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दावे का नही हिसाब: VIP इलाकों में भी यही हाल

वाराणसी/लखनऊ 15 जून: पिछले चार पाँच दिनों से जारी भीषण गर्मी में विद्युत ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे है ट्रांसफार्मर के जलने औऱ फाल्ट की समस्या बढ़ गई है ट्रांसफॉर्मर ओवर लोड होने से ट्रिपिंग बढ़ गई है जगह जगह केबिलो में भी फाल्ट की समस्या सामने आने से शहर हो या देहात सभी जगह बिजली की कटौती होने लगी है।
पूर्वान्चल डिस्कॉम में वाराणसी शहर औऱ ग्रामीण इलाकों में बिजली की आवाजाही से जनता परेशान है लगातार ट्रांसफार्मरो के फेल होने औऱ जलने की खबरे आ रही है उपकेन्द्रो पर लगे पावर ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे। बुधवार को वाराणसी के VIP क्षेत्र में गिने जाने वाले पन्नालाल पार्क उपकेंद्र पर स्थापित 10 एम०वी०ए० के पावर ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसकी वजह से कई इलाकों में बिजली कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई अधिकारियो ने कुछ फीडरों को अन्य उपकेन्द्रो से जोड़ कर देर रात बिजली आपूर्ति की औऱ ट्रांसफार्मर के बदलने के बाद इलाको की विद्युत आपूर्ति सामान्य होने की बात बताई। अधिकारी कल से हलकान है

पन्नलाल पार्क उपकेन्द्र के दूसरे ट्रांसफार्मर ने भी दिया जवाब

आज लखनऊ से आये 10 एम०वी०ए० की स्थापना का कार्य दिनभर चलता रहा शाम तक ट्रांसफार्मर के हीटिंग का काम हो रहा था। अचानक पन्नालाल पार्क उपकेन्द्र का दूसरा पावर ट्रांसफार्मर भी बंद हो गया जिसकी वज़ह से उपकेंद्र के 06 फीडर से आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर ने फेक दिया टेक औऱ बुशिंग हो गई खराब।
वही आज लखनऊ के VIP इलाके डालीबाग/जियामऊ में सुबह 10 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित है इलाके के लोगो मे हाहाकार मचा हुआ है लाइट न आने से पानी की समस्या हो गई। शाम 4 बजे तक बिजली व्यवस्था सामान्य नही हो पाई थी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *