ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:90 किलोवाट की चोरी हुई हाफ,अवर अभियंता हुआ बहाल? खबर पर लगी मोहर,मुख्य अभियंता प्रयागराज का भ्रस्टाचारी स्लोगन बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैईया,होगी क्या मामले की जांच?

वाराणसी/प्रतापगढ़ 20 फरवरी: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में भ्रष्टाचारियों की गोलबंदी बेलगाम होती नजर आरही है ।
उपभोक्ता की आवाज की खबर””जेब गर्म होते ही विद्युत चोरी हाफ या पूरी माफ”‘ पर लगी प्रमाणिकता की मोहर 90 किलोवाट रईसमिल की विद्युत चोरी में प्रतापगढ़ के निलंबित अवर अभियंता को महज कुछ दिनों में बहाल करने की तैयारी, पूरा मामला ठंडे बस्ते मे डालते हुए मुख्य अभियंता प्रयागराज की पूरी टोली ने जेब गर्म करने का कारनामा सामने नजर आ रहा है राइस मिल मालिक के द्वारा सभी जिम्मेदार अधिकारियो को भ्रष्टाचार की चक्की में डाल कर पेराई कर दी गई।
वही पर जेब गर्म न होने पर वाराणसी में 20 किलोवाट की विद्युत चोरी में निलंबित अधिषासी अभियन्ता,सहायक अभियंता,अवर अभियंता औऱ लिपिक 7 माह से जांच के झमेलों में उलझे।
सूत्र बताते है की कुम्भ घोटाले के मास्टरमाइंड और वर्तमान के निदेशक,वाणिज्य के कृपापात्र मुख्य अभियंता प्रयागराज को प्रतापगढ़ के विद्युत चोरी कांड में भ्रस्टाचारी नीति का डिस्कॉम मुख्यालय से दे रहे है कवर।
शतरंज की गोटियों के माफ़िक पूर्वांचल में शीर्ष से लेकर वितरण जोनों में सजा रक्खी है भ्रस्टाचार की फौज शीर्ष स्तर पर क़ायम भ्रस्टाचार का राज़,बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैईया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *