पूर्वांचल

विधुत कर्मचारियों के वेतन से मनमानी इनकम टैक्स की कटौती से नाराज बिजलीकर्मी , जल्द ही प्रबन्ध निदेशक से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

वाराणसी6अपैल: माह मार्च का वेतन जो अप्रैल में प्राप्त हुआ है उसमे हुई अंधाधुंध इनकम टैक्स की कटौती से नाराज बिजलीकर्मी।

मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि माह मार्च का वेतन जो कर्मचारियों को 4अप्रैल को प्राप्त हुई है उसमें बहुत से कर्मचारियों की मनमाने ढंग से इनकम टैक्स की कटौती ई0आर0पी0 की खामियों की वजह से हुई है जिसमे कर्मचारियों की सेविंग 80C के अंतर्गत जो रुपया 150000 अधिकतम पर इनकम टैक्स की छूट मिलती है वैसे ही कर्मचारियों के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अलग-अलग छूट भारत सरकार के नियमो के अंतर्गत मिलता है जिसको आजकल आपके ई0आर0पी0 के वेतन स्लिप में Chapter-VI में दिखता है और उसी के आधार पर ई0आर0पी0 के सॉफ्टवेयर द्वारा आपका इनकम टैक्स कटता है जो इसबार बिना कर्मचारियों से पूछे या उससे सेविंग की डिटेल मांगे सीधे मनमाने तरीक़े से इनकम टैक्स काट लिया गया है जिसका विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 कड़ी निंदा करता है और प्रबन्ध निदेशक से इसतरह की घोर लापरवाही करने वाले या जिम्मेदार व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की मांग करता है । जिसको लेकर विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 का प्रतिनिधि मंडल प्रबन्ध निदेशक से मिलेगा और जल्द -जल्द निर्दोष कर्मचारियों को न्याय दिलाने की बात करेगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *