राजनीति

विमान हादसे में मारे गये मृतको के परिजनो को मंत्री रविंद्र जायसवाल व एमएलसी चंचल सिंह ने सौंपा पांच-पांच लाख का चेक

गाजीपुर24जनवरी :नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले कासिमाबाद के अलावलपुर के विशाल शर्मा एवं अभिषेक तो वही चकजैनम के अनिल राजभर एवं सोनू जयसवाल के परिवार वालों को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल जी के साथ एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और 2 मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया तत्पश्चात पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया ।प्रत्येक परिवार को पांच ₹500000 रुपये एवं प्रत्येक परिवार को 30000 अतिरिक्त परिवार सुरक्षा योजना के तहत चेक प्रदान किया गया।एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी ने कहा कि आप सभी के इस दुख की घड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ,आदरणीय मुख्यमंत्री जी और मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहेंगे, प्रशासन आपकी हमेशा मदद के लिए तैयार रहेगा,कहीं कोई भी परेशानी हो तो हमारे कार्यालय के नम्बर पर सम्पर्क कर के अवगत करा सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष, एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।ज्ञात हो कि सोनू जायसवाल चकजैनम पोस्ट-जहुराबाद के निवासी थे, सोनू जायसवाल शादीशुदा थे इनके तीन बच्चे हैं तीनों को कोविड-19 में प्रदत्त परिजनों की मृत्यु पर 21 वर्ष की उम्र होने तक प्रत्येक को 4000 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा विधवा रगिनी को बिधवा पेंशन दी जाएगी ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *