पूर्वांचल

सरकारी कार्यालयों के 592 करोड़ के गृहकर बकायेदारों को नगर आयुक्त ने भेजा पत्र

वाराणसी 8 जनवरी :नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सरकारी भवनों के बकायेदारों को गृहकर जमा करने हेतु पत्र भेजा गया है। पत्र में वर्णित हैं कि सम्पत्तिकर की वसूली निगम आय का एक प्रमुख स्रोत है। इसकी धनराशि से नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं, सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था ठोस अपषिष्ट का निस्तारण एवं जनहित के कार्य आदि किये जाते है।

बकायेदारों का विवरण निम्नवत् है

1. यूनाइटेड इन्श्योरेन्स कारपोरेशन कम्पनी, कुल धनराशि रूपया-13,076/-बकाया
2. राजकीय खाद्य प्रशिक्षण केन्द्र, के कार्यालय से सम्बन्धित रूपया-93,219/- बकाया है।
3. सांख्य परियोजना अधिकारी के कार्यालय से सम्बन्धित कुल धनराशि रूपया-11,95,078/- बकाया है।
4. जिला हरिजन व कल्याण अधिकारी, वाराणसी से सम्बन्धित कुल धनराशि रूपया-11,84,253/- बकाया है।
5. मुख्य अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम, (वाराणसी परिक्षेत्र) से कुल धनराशि रूपया-10,14,090/- बकाया है।
6. कलेक्ट्रेड से सम्बन्धित कुल 04 भवनों के कुल धनराशि रूपया-36,37,659/- बकाया है।
7. उप जिला आबकारी आयुक्त, वाराणसी से सम्बन्धित कुल धनराशि रूपया-4,71,866/- बकाया है।
8. जिला सत्र न्यायालय, वाराणसी के कार्यालय भवनों का कुल धनराशि रूपया-9,82,171/- बकाया है।
9. चेयरमैन, डिस्ट्रिक बोर्ड विभाग/कार्यालय, वाराणसी से सम्बन्धित कुल धनराशि रूपया-2,42,873/- बकाया है।
10. लोक निर्माण विभाग, वाराणसी से सम्बन्धित कुल 12 भवनों के गृहकर, रूपया-67,57,874/- बकाया है।
11. सिचाई विभाग वाराणसी से सम्बन्धित कुल धनराशि रूपया-11,75,649/- बकाया है।
12. जिला उद्योग केन्द्र विभाग वाराणसी से सम्बन्धित कुल रूपया-2,80,111/- बकाया है।
पुलिस विभाग/कार्यालय में सम्बद्ध कुल 30 भवनों के धनराशि रूपया-83,27,116/-मार्च- बकाया है।
13. मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी कुल धनराशि रूपया-57,43,818/- बकाया है।
14. प्रबन्धक, आई0टी0आई0 कालेज, चौकाघाट वाराणसी पर कुल धनराशि रूपया-6,31,748/- बकाया है।
15. भारत संचार निगम लिमिटेड, वाराणसी कुल 11 भवनों के गृहकर, धनराशि रूपया-1,80,37,325/- बकाया है।
16. वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के कुल 08 भवनों के रूपया-93,69,500/-मार्च- बकाया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *