पूर्वांचल

सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

वाराणसी 12मार्च: आगामी दीनो में पूरे देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास के आवाहन पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,संरक्षक पूर्व चीफ वार्डन, कमला प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अनिल केसरी के नेतृत्व में बुलानाला क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर पर सभी लोग हम अपना फर्ज निभाएंगे वोट देने जाएंगे, जागो मतदाता जागो मतदान के लिए जागो,पहले मतदान फिर जलपान, बेखौफ और निर्भीक होकर मतदान करें के नारों के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। उपरोक्त विषय पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, संरक्षक कमला प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष अनिल केसरी ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व के समान है हम अपने मतों का इस्तेमाल करके 5 साल के लिए देश का भविष्य तय करते हैं कभी-कभी एक भी वोट निर्णायक साबित हो जाता है लोकतंत्र के मजबूती के लिए हर किसी को मतदान करना आवश्यक है। हर 5 साल बाद ऐसा वक्त आता है, जब आप अपने मताधिकार से अपने देश के बागडोर को कुशल नेतृत्व में देने के लिए अपने द्वारा लिए गए स्वतः निर्णय से जनप्रतिनिधि को चुनते हैं। देश का मान सम्मान सर्वोच्च स्तर रखने के साथ चौमुखी विकास के लिए तत्पर रहने वाले आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक को चुनने का आपको पूरा मौका मिलता है, यही वक्त है जब आप अपने मतों को जाया ना करते हुए कुशल नेतृत्व के पक्ष में मतदान करके अपने देश अपने शहर के चौमुखी विकास के लिए अपने जनप्रतिनिधि को चुनिए जो निर्बाध रूप से कुशल नेतृत्व की क्षमता और साफ-सुथरे छवि का व्यक्तित्व रखता हो। बिना किसी प्रलोभन और दबाव के आप अपने मतों का इस्तेमाल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, कमला प्रसाद सिंह,गणेश सिंह, प्रहलाद तिवारी, चंद्रशेखर सिंह चौधरी, राजकुमार सिंह, भइया लाल यादव, राजेश सिंह, विजय गुप्ता, प्रहलाद पटेल,पप्पू रस्तोगी, विजय जायसवाल,दिनेश शर्मा,श्याम दास गुजराती, बीडी टकसाली, ललित गुजराती, सहित सैकड़ो लोग शामिल थे

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *