ताज़ातरीन

3दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

लखनऊ2 दिसंबर : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में स्थित अटल आडिटोरियम में किया जायेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के कर कमलो द्वारा ‘‘राज्य स्तरीय पुरस्कार’’ का वितरण किया जायेगा। उक्त अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 भी मौजूद रहेंगे।
दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु विविध क्षेत्रो में सक्रिय व्यक्ति, शासकीय विभाग, स्वशासी/स्थानीय निकाय, निजी क्षेत्र या स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने तथा विस्तारित योजनाओं/कार्यक्षेत्र में गतिशिलिता लाने तथा नये आयामों को प्राप्त करने, प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 12 श्रेणियों के अन्तर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाते है। वर्ष-2023 में 09 श्रेणियों में पात्र दिव्यांगजन के आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन। दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था। प्रेरणा श्र्रोत। सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद। बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य। पुनर्वास सेवाऐं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला। सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी। दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर, 2023 को राज्य स्तरीय पुरस्कार की उक्तवत 09 श्रेणियों के अन्तर्गत कुल 21 व्यक्ति/संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा।
साथ ही हाईस्कूल (80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले)/इण्टरमीडिएट (75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले) करने वाले कुल 26 मेधावी दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम स्थल पर विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं व स्वैच्छिक
संगठनों द्वारा विभिन्न स्टालों के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन तथा विविध श्रेणी के दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण भी किया जायेगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *