एक झलक

G 20 Summit -G 20 शिखर सम्मेलन क्या है जानिए कब से हुई थी शुरुआत और कितने देश हैं शामिल किसलिये होता है आयोजित

नई दिल्ली10 सितंबर :G20 का गठन वर्ष 1999 के दशक के अंत में वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में किया गया था g8 की बैठक में एशिया के आर्थिक हालात की चर्चा की गई वित्तीय संस्थाएं भी इसमें शिरकत करती रही है इस समूह का पहला शिखर सम्मेलन 2008 में वाशिंगटन डीसी में हुआ था इसके बाद हड़ताल इसकी बैठक की जाने लगी है.

जी-20 के शिखर सम्मेलन में क्या होता है

G20 शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मध्यम आय वाले देशों को शामिल करके दुनिया भर की वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करना है इस मंच से दुनिया के नेता विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं घोषणाएं करते हैं और फिर संबोधित राष्ट्रों या संगठनों द्वारा इसे कार्यान्वित किया जाता है.

कौन-कौन से देश हित में शामिल है

समूह में 19 देशों और यूरोपीय संघ के सदस्य हैं इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा ,चीन ,फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली ,जापान ,मेक्सिको, रूस ,सऊदी ,अरब ,दक्षिण ,,अफ्रीका , कोरिया,गणराज्य ,यूनाइटेड किंगडम ,अमेरिका है इसमें स्पेन को स्थाई अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है|

समूह में विभाजित हैं देश

जी 20 मे देश पांच समूह में बैठे हुए हैं समूह एक में आस्ट्रेलिया ,कनाडा, सऊदी अरब, अमेरिका, समूह 2 में भारत ,रूस ,दक्षिण अफ्रीका और तुर्कीए समिति में अर्जेंटीना ब्राजील मेक्सिको समाचार में फ्रांस जर्मनी इटली और ब्रिटेन समूह 5 में चीन इंडोनेशिया ,जापान और कोरिया गणराज्य शामिल है

2023 मे G20 के लिए क्या थीम है

जी-20 के 2023 शिखर सम्मेलन में दुनिया की 4 फ़ीसदी आबादी और 80 कीर्ति जीडीपी वाले समूह की इस वर्ष की थीम वसुधैव कुटुंबकम एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य है जी 20 लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवन के रंगों से प्रेरणा लेता है लोगो में कमल किताब पंखुड़ियां सात महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
आयोजित किया जाता है इसे समझने की बात नहीं अब जो खबरें आप जी-20 के बारे में पड़ेंगे उसके बारे में आप अपना नजरिया तय कर पाएंगे आप पाएंगे कि जी-20 का आपके ऊपर क्या असर पड़ेगा यही है कि हम आपकी बना सकें।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *