एक झलक

चन्दौली से दिल्ली तक पदयात्रा के लिए निकले अधिवक्ताओं का वाराणसी में हुआ जोरदार स्वागत

वाराणसी 10 सितंबर :26 वर्षों से लगातार चंदौली जनपद के साथ हो रहे अन्याय को रोकने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप से जनपद का विकास कराकर जनपद को न्याय दिलाने तथा अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार अत्याचार पर रोक लगाते हुए अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग को लेकर दिनांक 8 सितम्बर को चंदौली जनपद से पदयात्रा करते हुए निकले सैकड़ो अधिवक्ताओं का काफिला आज शनिवार को सुबह 11 बजे वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचा। यहां वाराणसी के अधिवक्ताओं का जोरदार समर्थन, जनसहयोग लेने के बाद यह काफ़िला आगे यात्रा के लिए रवाना हो गया। सर्किट हाउस पहुंची यात्रा का नेतृत्व और अध्यक्षता करते हुए जन्मेजय सिंह (एडवोकेट) अध्यक्ष न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति चंदौली व पूर्व महामंत्री डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन – चंदौली ने कहा कि 26 वर्ष पहले चन्दौली जिला बना लेकिन वहां आज भी विकास कार्य नही हुआ है। यह जिला आज भी कई दुश्वारियों से जूझ रहा है। इस जनपद के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। देश के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दिये गए आदेशों का भी सम्मान, पालन नही किया गया जिसके कारण जिले की हालत बद से बद्दतर हो गई है। जबकि इस जिले के कुछ दिन आगे-पीछे बने अन्य जिलों का काफी विकास हो गया है और हो रहा है। इस जनपद के विकास के लिए सरकार तो गैरजिम्मेदाराना हरकत कर ही रही है, यहां के सांसद, विधायक भी कुम्भकर्णी नींद में है। इन्ही लोगों को जगाने और जनपद के विकास कार्य को तेजी से कराने के उद्देश्य से सारे दरवाजे बंद होने के बाद मजबूरन पदयात्रा निकाली गई हैं। यह यात्रा दिल्ली तक जाएगी जब तक की न्याय नही मिल जाता है। सभी पदयात्री लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और अपनी मांगपत्र सौपेंगे। यदि यहाँ से न्याय नही मिला तो पदयात्रा दिल्ली जाएगा। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके उन्हें मांगपत्र दिया जाएगा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। यहां से भी मांग पूरी नही हुई तो सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य द्वार पर अर्धनग्न होकर शांति पूर्वक अंतिम दम तक प्रर्दशन किया जाएगा। चन्दौली से वाराणसी पहुंचे न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के सभी पदयात्री साथियों का उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह, अधिवक्ता श्याम मनोहर सिंह, मुरारी सिंह, अजय सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मीडियाकर्मी, लेखक, समाजसेवी, प्रबुद्धजनो ने जोरदार स्वागत किया और आश्वासन दिया कि पदयात्रा के दौरान पल-पल की खबर से शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और सभी पदयात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने दी जाएगी। जिस-जिस जिले से यह पदयात्रा गुजरेगी वहां के अधिवक्ता साथियों, शासन-प्रशासन, मीडियाकर्मियों, समाजसेवियों, सरकारी-ग़ैरसरकारी संगठनों एवं समस्त सम्मानित जनमानस से सादर अनुरोध किया जाएगा कि वह लोग पदयात्रियों की यथासंभव मदद करें।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *