एक झलक

हायहाय रे महंगाई… अब नहाना-धोना भी हुआ महंगा, साबुन-शैंपू के बढ़े दाम

06मई2022

पेट्रोल-डीजल, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद अब आम लोगों के लिए नहाना-धोना भी महंगा होने जा रहा है. भीषण गर्मी के इन दिनों में अब आम आदमी को नहाते समय शैंपू और साबुन का इस्तेमाल करने से पहले सोचना पड़ेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नहाने-धोने और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की कीमतों में बड़ा इजाफा किया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल (हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड) ने साबुन, शैंपू और पर्सनल केयर उत्पादों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 15 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

यहां तक कि कंपनी ने टूथपेस्ट, केचअप और कॉफी के दामों में भी बढ़ोतरी की है. करीब 1 हफ्ते पहले एच यू एल कंपनी के सीईओ संजीव मेहता ने तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के दौरान एमएमसीजी उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होने के संकेत दिए थे.

एचयूएल कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में 15 फ़ीसदी का इजाफा किया है. कंपनी की ओर से ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा खाने पीने की चीजों के दामों में भी बढ़ोतरी की है. हॉर्लिक्स, केचअप, टूथपेस्ट और कॉफी की कीमतों में 4 से 13 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. एफएमसीजी कंपनी ने शैंपू की कीमतों में सबसे ज्यादा 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

Sunsilk शैंपू सभी वेरिएंट्स के दाम 8 से 10 रुपए तक बढ़े हैं. Clinic Puls शैंपू के 100 ml पैक के दाम में सबसे ज्यादा 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे Glow and lovely की कीमतें 6 से 8 फीसदी और Ponds telecom powder पाउडर के भाव में 5-7 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस जनवरी से प्रोडक्ट में यह चौथी बढ़ोतरी है.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *