UP निकाय चुनाव को लेकर OBC आयोग ने 350 पन्नों की रिपोर्ट CM योगी को सौंपी, कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा फैसला

लखनऊ 9मार्च :यूपी निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. OBC आयोग ने आज शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ को 350 पेज की रिपोर्ट सौंप दी है. कल कैबिनेट बैठक में रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. माना जा रहा है कि अप्रैल में निकाय चुनाव हो सकते हैं. वहीं, आचार संहिता भी लागू हो सकती है.
बीते साल 28 दिसंबर को आरक्षण के लिए आयोग का गठन किया गया था. रिटायर्ड जस्टिस राम अवतार सिंह को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सदस्यों में चोब सिंह वर्मा, महेंद्र कुमार, संतोष विश्वकर्मा और ब्रजेश सोनी शामिल किया गया. ये आयोग राज्यपाल की सहमति से 6 महीने के लिए गठित किया गया था.
31 दिसंबर को आयोग ने पहली कॉन्फ्रेंस की थी. आयोग के सदस्यों ने कहा था कि यह लंबा काम है और रिपोर्ट तैयार होने में 31 मार्च का समय लग सकता है. इस टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कई जिलों का दौरा किया था. हालांकि बीच में आयोग का यह बयान सामने आया था कि रिपोर्ट फरवरी के अंत तक तैयार हो जाएगी. लेकिन इसके पहले ही आयोग ने सीएम योगी को रिपोर्ट दे दी.