एक झलक

अयोध्या भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में आएगा 1800 करोड़ रुपये का खर्च

अयोध्या12सितम्बर:रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की लागत 18 सौ करोड़ रुपये संभावित है। यह अनुमान रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की सर्किट हाउस में हुई बैठक में विचार-विमर्श के बाद व्यक्त किया गया। बैठक में तय किया गया कि राममंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, गुरु वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, शबरी एवं जटायु जैसे श्रीराम के युग के महत्वपूर्ण पात्रों का उप मंदिर निर्मित किया जाएगा।बैठक में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की नियमावली को भी अंतिम रूप दिया गया, जो लंबे समय से प्रतीक्षित थी। यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। मंदिर का 30 प्रतिशत से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है।इस दौरान रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास, महासचिव चंपतराय, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ, कामेश्वर चौपाल, महंत दिनेंद्रदास एवं डा. अनिल मिश्र, जिलाधिकारी नितीशकुमार, महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास आदि सहित मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी तथा टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स के अधिकारी मौजूद रहे, जबकि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के. परासरन, बिमलेंद्रमोहन मिश्र, स्वामी परमानंद एवं प्रमुख सचिव गृह संजयप्रसाद बैठक से वीडियाे कांफ्रेंसिंग से जुड़े।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *