पूर्वांचल

अवैध असलहा फैक्ट्री का पु‍लिस ने किया भंड़ाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर 4 अप्रैल :थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराह व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान भुजेहुआ जियापुर पुलिया, थाना खानपुर से अभियुक्त रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर नि0 बसही थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ को 05 अदद अवैध तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर मय 01 अदद बिना नम्बर प्लेट अपाचे मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार करने के पश्चात अभियुक्त रामधारी उपरोक्त से पूछताछ व उसकी निशानदेही पर ग्राम मिश्रौली उर्फ चिलबिली थाना कासिमाबाद से 01 नफर अन्य अभियुक्त सरवन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 कैलाश विश्वकर्मा नि0 मिश्रौली उर्फ चिलबिली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को उसके घर से 05 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 06 अदद अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचे का ढाँचा व भारी मात्रा में असलहा बनाने की सामाग्री व उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनो लोग मिलकर अवैध असलहा बनाने व आस-पास के जिलों में बेचने का काम करते है। इसमें सरवन विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध रुप से तमंचा बनाने तथा रामधारी राजभर का काम बने हुए तमंचो को ले जाकर नये लड़को को अच्छी कीमत पर बेचना हैं। इस काम से मिले पैसों को अभियुक्तगण आपस में आधा-आधा बाँट लेते है। उन्ही पैंसो से हम लोग अपना व अपने परिवार का जीवन यापन तथा अपने शौक पूरा करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग पूर्व में भी पकड़े व जेल जा चुके है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता व आपराधिक इतिहासः-

रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर नि0 बसही थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़

1.मु0अ0सं0- 01/2018 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़

2.मु0अ0सं0- 47/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़

सरवन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 कैलाश विश्वकर्मा नि0 मिश्रौली उर्फ चिलबिली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

1.मु0अ0सं0-675/2020 धारा 411/413/419/420/467/468 भादवि थाना भेलुपुर कमिश्नरेट वाराणसी

2.मु0अ0सं0-676/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भेलुपुर कमिश्नरेट वाराणसी

3.मु0अ0सं0-73/2023 धारा 41/411/419/420 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासिमबाद जनपद गाजीपुर

बरामदगी

12 अदद अवैध तमंचा (10 अदद .315 बोर व 02 अदद 12 बोर),

07 अदद जिन्दा कारतूस (05 अदद .315 बोर व 02 अदद 12 बोर)

06 अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा,

भारी मात्रा में अवैध तमंचा बनाने की सामग्री व उपकरण (08 अदद ट्रीगर कटपीस लोहा, 06 अदद तमंचे की नाल, 05 अदद स्प्रिंग, 06 अदद अर्द्ध निर्मित प्लेट, लोहा 06 अदद लोहे की चिप्पी, 04 अदद लोहे सुम्मी व छेनी, 02 अदद लोहे की आरी मय 05 अदद आरी ब्लेड, 02 अदद ड्रील मशीन, 06 अदद बरमा, 01-01 अदद पिलास, पेचकस, हथौड़ी, निघनी बाका व लोहे की बड़ी प्लेट, 02 अदद सड़सी व 25 अदद लोहे की काटी) 01 अदद बिना नम्बर प्लेट अपाचे मोटरसाईकिल

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *