पूर्वांचल

विद्युत कर्मियों को मारपीट कर घायल करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकरविद्युत कर्मियों का धरना-प्रदर्शन

वाराणसी08जून: गोईठहॉ विद्युत उपकेन्द्र के विद्युत कर्मियों को 01जून की रात्रि मेंअराजी नं 103 सोयेपुर के मकान के किरायेदार एवं बुलट मोटरसाईकिल से आये 5-6 अज्ञात अराजकतत्वों द्वारा

मारपीट कर घायल कर देने एवं 02जून को लालपुर, पाण्डेयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिये जाने के बावजूद 6 दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न हो पाने से नाराज विद्युतकर्मियों ने पूर्व में दी गयी नोटिस के आवाहन पर विद्युत मजदूर पंचायत, उत्तर प्रदेश खण्डीय कमेटी के बैनर तले अधिशासी अभियंता-नगरीय विद्युत वितरण खण्ड-षष्ठम्, पहड़िया के कार्यालय पर जोरदारप्रदर्शन कर धरना दिया।

धरना स्थल पर खण्डीय अध्यक्ष श्री अमितानन्द त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के खण्डीय एवं मण्डलीय कमेटी द्वारा पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केउच्चाधिकारियों तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन को ससमय सूचित कर देने तथा निगम के अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के द्वारा पुलिस प्रशासन को धरना से लिखित रूप में अवगत करा देने के बावजूद 6 दिन बीत जाने के बाद भी अराजकतत्वों की गिरफ्तारी न हो पाने से विद्युत कर्मी अपने को असुरक्षित मानकर अपने कार्यों से विरत होकर खण्डीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को मजबूर हुए है। वक्ताओं ने कहा कि आज धरना-प्रदर्शन का पहला दिन रहा है और उसमें केवल षष्ठम् खण्ड के ही कर्मचारियों ने भाग लिया है। वक्ताओं ने कहा कि यदि अराजकतत्वों की अविलम्ब गिरफ्तारी नहीं हुई एवं

कर्मचारियों की सुरक्षा की समुचित प्रबन्ध नहीं किया गया तो नगरीय विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय सभी खण्डों के विद्युत कर्मी अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर बाध्य हो जायेगे जिसके कारण विद्युत आपूर्ति में उत्पन्न होने वाले व्यवधान के लिए प्रबन्धन जिम्मेदार होगा।

धरना प्रदर्शन को सर्वश्री विजय सिंह, जिउतलाल, रामजी भारद्वाज, गुलाबचन्द्र, धनपाल सिंह, एस० के०भूषण, अजय श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, संतोष कुमार, रमेश यादव, ऋषिकेश सोनकर, नन्हेलाल, राजेश सोनकर,संजय कुमार, ओ०पी० गौतम, हरिश्चन्द्र सिंह यादव मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय, खण्डीय अध्यक्ष अमितानन्द त्रिपाठी सहित आदि कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया।

सभा की अध्यक्षता अमितानन्द त्रिपाठी ने एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *