एक झलक

आचार सहिंता लगने से ठीक पहले, पूर्वांचल को ऊर्जा मंत्रालय ने 1308 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

वाराणसी 15 मार्च : लोकसभा चुनाव एवं आचार सहिंता लगने के ठीक पहले ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पूर्वांचल को तीन बड़ी योजनाओं का अनुमोद मिल गया है। बिजली व्यवस्था और बेहतर करने के लिए 13 सौ 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्य अभियंता नियोजन चंद्रजीत कुमार ने बताया कि स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के लिए 307 करोड़ मिले हैं। इसके तहत 50 उपकेंद्र को मॉडर्न तकनीक से अपग्रेड किया जाएगा। वहीं, बिजली इंफ्रा मजबूत करने के लिए 513 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी रूप रेखा तत्कालीन मुख्य अभियंता एपी शुक्ला ने तैयार की थी। धनराशि से ओवरहेड हाईटेंशन तार भूमिगत किये जाएंगे। प्लिंथ पर रखे ट्रांसफार्मर डबल पोल पर स्थापित किए जाएंगे। लाइनों, पोल और ट्रांसफार्मर भी स्थानांतरित होंगे। बांस-बल्ली के सहारे लंबी दूरी के चल रहे कनेक्शनों से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा छूटे हुए मजरों को रोशन करने के लिए 488 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके तहत 8114 मजरों में 92852 लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा। मुख्य अभियंता ने दावा किया है कि निविदा निकाल दी गई है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *