राजनीति

आम आदमी पार्टी की मंत्री अतिशी को भाजपा ने भेजा मानहानि नोटिस

नई दिल्ली 3 अप्रैल : दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी मंत्री आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है. दरअसल, आतिशी ने कथित तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया है. उनके इस बयान पर भाजपा ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग की ओर से मंत्री आतिशी को मानहानि नोटिस भेजा गया है. आतिशी द्वारा तुरंत माफी ना मांगने पर अति शीघ्र उन पर भाजपा एवं कार्यकर्ताओं की मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘दिल्ली की मंत्री आतिशी मर्लेना ने एक बार फिर परंपरागत रूप से जो वो झूठ बोलती हैं उसका नजारा पेश किया है. हमने पहले ही कहा था कि आतिशी मर्लेना तुम्हारी आदत है झूठ बोलना और भाग जाना. लेकिन हम तुम्हें इस बार भागने नहीं देंगे. हमने कहा था कि जो भी आपने बयान दिया है उसके लिए तुरंत माफी मांगिए नहीं तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. मंगलवार की शाम को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना को हमारे मीडिया विभाग से मानहानि का नोटिस दे दिया गया है.

इसमें कहा गया है कि आपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मान को ठेस पहुंचाया गया है. आतिशी ने कहा कि एक नजदीकी के माध्यम से उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया गया है. उनसे मैं स्पष्ट रूप से पूछ रहा हूं कि कौन है वो नजदीकी ? नाम बताइए, किसने संपर्क किया? नाम बताइए. कैसे संपर्क किया? व्यक्तिगत मिल कर किया या टेलीफोन पर किया. आपके पास अगर कोई सबूत है तो जमा करिए नहीं तो जांच एजेंसी को अपना फोन दीजिए.’

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, ‘आप हर बार झूठा और मनगढंत आरोप लगा कर भाग जाती हैं. हम इसलिए कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी आपको भागने नहीं देगा. आप कुछ तो बताएंगे कि किसने कैसे संपर्क किया. जब – जब आम आदमी पार्टी की झूठ सामने आती है तो ये लोग पूरे विषय को डायवर्ट कर देते हैं और कहने लगते हैं कि हमें तो खरीदने की कोशिश की गई है. भारतीय जनता पार्टी बड़ा परिवार है. पीएम मोदी के नेतृत्व में लोग रोज अपनी निष्ठा से भाजपा में शामिल होते हैं. पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद अभी भाजपा में आए हैं. दिल्ली में शराब घोटाला , जल बोर्ड घोटाला लगातार सब सामने आ रहे हैं. इसलिए अपनी खीज मिटाने के लिए ऐसे आरोप लगाना आम आदमी पार्टी का चरित्र बन चुका है.’

आतिशी ने कहा था

आतिशी ने कहा था, ‘मेरे एक करीबी के द्वारा भाजपा की तरफ से मुझे अप्रोच किया गया और कहा गया भाजपा जॉइन कर लो वरना आने वाले 1 महीने के अंदर ED मेरे घर पर रेड करेगी और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ‘ भाजपा का इरादा है कि आने वाले 2 महीने के अंदर मुझे, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *