राजनीति

एटा में सीएम योगी ने जवाहर तापीय परियोजना का किया लोकार्पण

एटा116अक्टूबर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10 बजे एटा पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने मलावन में निर्माणधीन जवाहर तापीय परियोजना का निरीक्षण किया, जिसके बाद जनपद के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार एटा आया हूं। एटा की जनता का चुनाव जिताने के लिए आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहाकि एटा (Etah) में इतना बड़ा संयंत्र लगाया गया है। इससे अगले साल बिजली उत्पादन शुरू होगा, जिससे पूरे देश को बिजली मिलेगी। इससे विकास होगा और एटा को नई पहचान मिलेगी।

एटा में मेडिकल कालेज होगा कोई नहीं सोचता था, लेकिन अब इसका निर्माण अंतिम चरण में है। वहीं, जलेसर का जिक्र करते हुए योगी ने कहाकि जलेसर के घंटे के बिना कोई धार्मिक अनुष्ठान पूरा नहीं होता है। अयोध्या में राम मंदिर के लिए यहां घंटा बन रहा है, जिससे दुनिया में सनातन धर्म की आवाज सुनाई देगी। सीएम योगी ने कहाकि अमृत महोत्सव के हम साक्षी बन रहे हैं, ये यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बना है, विकास को नई गति मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से विषम परिस्थितियों में यह कार्य संभव हुआ है। कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *