पूर्वांचल

तीन दिवसीय परशुराम जयन्ती समारोह के समापन पर उमड़ा जन सैलाब,21 लोगो को भगवान परशुराम अलंकरण से किया गया सम्मानित

वाराणसी 24अप्रैल :रामनाथ चौधुरी शोध संस्थान नरिया के मैदान मे सायं 5 बजे भूमिहार ब्राह्मण समाज वाराणसी एवं पूर्वाचल ब्रह्मर्षि महासंघ द्वारा तीन दिवसीय परशुराम जयंती समारोह के समापन पर आयोजित संकल्प सभा एवं अलंकरण समारोह मे मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार ,मुख्य वक्ता राम नगीना सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरूण कुमार सिंह “भाईजी” ने भगवान परशुराम जी एवं राष्ट्र कवि रामधारी सिंह “दिनकर” के चित्र पर माल्यार्पण – पुष्पान्जली एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण समाज के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक राम नगीना सिंह ने कहा कि काशी परशुराम वंशज केन्द्र है आजादी की लड़ाई मे पूर्व काशी नरेश महाराजा चेतसिह का गौरवशाली इतिहास से लेकर आजादी के अन्दोलन मे रघुनाथ सिंह जो काशी के प्रथम सांसद हुये से लेकर लोक बन्धु राजनरायण जी के संघर्ष की गाथा , महाराजा स्व विभूति नारायण सिंह के त्याग, तपस्या और ज्ञान की कीर्ती आज भी समाज को प्रेरणा देती है महाराज सनातन धर्म के ध्वजवाहक थे काशी को सजाने और संवारने मे झोलीखोलक योगदान दिये लेकिन दुर्भाग्य से हमारी काशी से हमारे ही गौरवशाली इतिहास को साजिश के तहत मिटाने की कूटरचना हो रही है जिसके प्रतिकार कर समूल नाश का एकजुटता से आज जो समाज संकल्प लिया है यही भगवान परशुराम अनुकरण है क्योकि भगवान परशुराम अन्याय और अपमान का समूल नाश करके ही शान्त बैठते थे।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि चिरंजीवी भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनो हमे दिये । पराक्रम और ज्ञान दोनो जिस समाज मे हो उसको कोई अपमानित और तिरस्कृत करते हुये मूर्ख कैसे बना सकता है। हमे निजि स्वार्थ से उपर उठकर भगवान परशुराम के मूल्यो और आदर्शो को आत्मसात करना होगा और समाज के अस्तित्व को बचाने के लिये माकूल जबाब देना होगा अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमे माफ नही करेगी, आशुतोष कुमार ने संकल्प सभा मे परशुराम वंशजो को परिवर्तन का संकल्प दिलाया और कहा कि परिवर्तन का शुभारंभ काशी से होना चाहिए । अध्यक्षता अरूण सिंह संचालन नीरज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेश राय ने किया। समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 लोगो को भगवान परशुराम अलंकरण से सम्मानित किया गया जिसमे प्रथम सांसद श्रद्धेय रघुनाथ सिंह, लोक बन्धु राजनरायण जी, पूर्व मंत्री राजविहारी सिंह, ऋषि नरायण शास्त्री के परिवार के सदस्यो सहित विचारक लेखक राघव शरण शर्मा, पत्रकार अजय राय , ब्रिजेश राय, कर्मकांडी प्रमोद दीक्षित, खिलाड़ी अरविंद राय , बैक अधिकारी अरविंद राय सहित कुल 21 लोगो को सम्मानित किया गया। अतिथियो का स्वागत एवं विषय प्रस्तावना के. एन. राय “कमलेश” ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंवर नंद कुमार सिंह, राघव शरण शर्मा,जितेन्द्र राय “बब्लू”, विश्वनाथ कुंवर, शुभम सिंह “बाबू”, रमेश राय,अनिल राय अधिवक्ता, जैलेन्द्र राय, समिर सिंह “विशाल”, वीरभद्र राय, अखिलेश सिंह, कविन्द्र नरायण सिंह, पीपीएन सिंह , श्री प्रकाश सिंह, अरविन्द किशोर राय, सुनील राय, कौशल राय, घनश्याम सिंह, अजीत सिंह, के के राय, राजन सिंह, प्रमोद दीक्षित जी, राजीव सिंह, विकास राय, ऋषि राय , अपूर्व राय सहित इत्यादि लोग विचार व्यक्त किये।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *