ताज़ातरीन

देवरिया हत्याकांड:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज,की अनमोल से मुलाकात

गोरखपुर7 अक्टूबर : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।यहां डिप्टी सीएम देवरिया सामूहिक हत्याकांड में घायल अनमोल के परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

इसके बाद डिप्टी सीएम डेंगू और मलेरिया को लेकर अस्पतालों में स्पेशल बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए। कहा कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सीएचसी व पीएचसी सेंटरों पर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएं।

बता दें कि जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के टोला लेहड़ा में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी।इसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।चंद मिनटों में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी दो बेटी एक बेटा समेत पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।इस वारदात में सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे अनमोल की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।सीएम योगी ने अस्पताल जाकर उसका हाल जाना था।

इस मामले में बड़ी बेटी शोभिता दुबे की तहरीर पर 28 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।मंगलवार को पुलिस ने 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, फावड़ा और तीन डंडे बरामद किए थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोरख यादव, श्याम यादव, कुश यादव, परमहंश यादव, रामजी यादव, देवानंद यादव, दुर्गेश यादव, अनिरुद्ध यादव, रामभवन यादव, राधेश्याम यादव, दिवाकर तिवारी, बेचू राजभर, अर्जुन यादव, परशुराम राजभर, प्रदीप राजभर, फुलगेना यादव शामिल हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *