ताज़ातरीन

मऊ में बड़ा हादसा : ईदगाह की दीवार गिरने से मलबे में दबे 22 लोग, 4 की मौत

मऊ 8 दिसंबर :घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर स्थित सकेरे रास्ते के पास एक खाली प्लाट की दीवार शुक्रवार की दोपहर तीन बजे अचानक ढह गई। घटना के समय दिवार के पास ही महिलाओं द्वारा एक परिवार के घर में बारात जाने से एक दिन पहले हल्दी की रस्म अदा करने जा रही थी। जहां यह दिवार गिरने से वह उसकी जद में आ गई। घटना में 28 लोग लोग दब गए, राहत कार्य के बाद दो बच्चे और चार महिलाओं की हादसे में मौत हो गई। वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद इन घायलों को जिला अस्पताल के अलावा जिला मुख्यालय के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर स्थित असकरी मेमोरियल स्कूल के पीछे सकरे रास्ते के पूर्वी छोर पर तसौवर खान तथा ग्यासुदीन आदि का खाली प्लाट है। जहां एक दीवार बनी थी, यह दीवार करीब दस फीट ऊची, 15 फीट लंबी थी। दीवार से सटे ही दक्षिण-पूरब पर एक पोखरी है। जहां हिंदू रीति रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम के बाद के कार्यक्रम किया जाता है। इसीक्रम में शुक्रवार को घोसी कोतवाली के स्टेशन रोड निवासी बृजेश गुप्ता के बेटे बालेंदु की शादी शनिवार 9 दिसंबर को है। जहां बारात जाने से एक दिन पहले हल्दी की रस्म अदा करने के लिए इस घर की बड़ी संख्या में महिलाएं, रिश्तेदार, पड़ोसी अशग़री स्कूल के बगल की गली से कार्यक्रम स्थान पर पहुंचकर अपना कार्य करने वाली थी। इस बीच दूल्हा के साथ उनके माता सगे कार्यक्रम पर पहुंचे थे, जबकि महिलाएं पीछे गीत गाते चल रही थी।

इसी दौरान दीवार के पूर्वी साइड में रखी मिट्टी, बालू के दबाव से दीवार अचानक ढह गई। जिसके जद में सभी लोग आ गए। आस पास के लोग हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और मलबा से घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सुमित कुमार सिंह, सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। दो जेसीबी से दीवार का मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय सपा विधायक सुधाकर सिंह जहां मौके पर पहुंच गए, वहीं मधुबन विधायक रामविलास चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही करीब 30 मिनट के अंदर जिलाधिकारी अरूण कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय भी मौके पर पहुंचे और घायलों और मृतकों के बारे में जानकारी ली। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर 108 की दस तो 102 की 13 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य में जुटी रही।एक घंटे बाद आईजी अखिलेश कुमार ने भी घोसी आकर जानकारी प्राप्त किया।

इस हादसे में मीरा पत्नी सुखलाल, उम्र-36, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ, पूजा पत्नी गोवर्धन देव, उम्र-35, निवासी बेलइसा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़, चन्द्रा देवी पत्नी यशवन्त, उम्र-30 निवासी मदापुर समसपुर, थाना
घोसी, जनपद मऊ, सुशील पत्न राधेश्याम, उम्र-52, निवासी पकड़ी रोड़, कस्बा व थाना घोसी, जनपद मऊ, अन्विया पुत्री नम्रता, उम्र-04, निवासी कस्बा व थाना घोसी, जनपद मऊ, माधव पुत्र सत्यवान, निवासी थाना घोसी, जनपद मऊ की मौत हो गयी।
घायलों में (सदर अस्पताल)-निर्मला देवी पत्नी जयप्रकाश, उम्र-50, निवासी मदापुर समसपुर, थाना घोसी, मऊ, प्रभावती पत्नी पंचम, उम्र-50, निवासी बड़ागांव, थाना घोसी, मऊ, रेशमी पत्नी विरेन्द्र यादव, उम्र-36, निवासी ग्राम गोधना, थाना घोसी, मऊ, अनन्या पुत्री विजयी प्रसाद, उम्र-18, निवासी ग्राम फरीदपुर, थाना मोहम्दाबाद, मऊ, गायत्री पुत्री सुक्खू, उम्र-17, निवासी कस्बा प्रभुनाथ गली, कस्बा व थाना घोसी मऊ, नम्रता पत्नी हर्षराज श्रीवास्तव, उम्र-32, निवासी मड़या थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़, इन्द्रावती पत्नी मनोज, उम्र-42, निवासी अमिला बाजार, थाना घोसी, मऊ, अनुसुइया गुप्ता पत्नी राम अवतार, उम्र-55, निवासी अन्जान शहीद, थाना जीयनपुर, आजमगढ़, रूही अग्रवाल पत्नी आशीष अग्रवाल, उम्र-35, निवासी सलारपुर रोड, बेलइसा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़, पुष्पा पत्नी बृजेश, निवासी ग्राम मदापुर समसपुर, थाना घोसी, मऊ। (प्रकाश अस्पताल): हरिओम पुत्र सत्यवान, उम्र-08, निवासी रेलवे स्टेशन, थाना घोसी, मऊ, विमला सिंह पत्नी तेजबहादुर, उम्र-62, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ, रेखा बरनवाल पत्नी राजेश बरनवाल, उम्र-51, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ, देवकली, उम्र-50, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ, चन्द्रकला पत्नी राधेश्याम, उम्र-72, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ, प्रभावती पत्नी विशाल गुप्ता, उम्र-53, निवासी कस्बा व थाना घोसी, मऊ। (फातिमा अस्पताल): उर्मिला पाण्डेय पत्नी स्व0 उपेन्द्र पाण्डेय, उम्र-60, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ, पूनम मद्धेशिया पत्नी राजू मद्धेशिया, उम्र-45, निवासी बस स्टेशन घोसी, थाना घोसी, मऊ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *